दूध का पैसा जोड़ने का आसान तरीका?

दूध का हिसाब कैसे करें ?

दूध का पैसा जोड़ने का सबसे आसान तरीका

 

जी हां दोस्तों आज का ब्लॉग बहुत ही इंटरेस्टिंग है क्योंकि आज हम लोग ऐसे हिसाब के बारे में बात करने वाले हैं जो हमें हर महीने ही करना पड़ता है और इसमें बहुत कन्फ्यूजन भी होता है वैसे तो देखने में यह हिसाब बहुत सरल लगता है लेकिन जब आप इसको गहराई से समझेंगे तो आप पाएंगे कि इसमें कुछ ऐसी चीज हैं जो कि अगर आप नहीं जानते हैं तो यही हिसाब आपके लिए बहुत कठिनाई भरा हो सकता है तो आईए देखते हैं की दूध का हिसाब आसानी से कैसे कर सकते हैंI

 

दूध का पैसा 

= दूध की मात्रा  × भाव

अब देखिए जैसा कि आप ऊपर देख रहे हैं कि यहां दो चीज चाहिए दूध का पैसा जोड़ने के लिए , तो इसमें अगर बात करें भाव की तो भाव तो तय किया जाता है शुरुआत में ही की दूध ₹50 लीटर है कि ₹60 है की ₹80 है कि ₹40 लीटर है

 

अब दिक्कत कहां आती है तो सबसे ज्यादा परेशानी जो होती है वह दूध की मात्रा की कैलकुलेशन करने में अब इसमें सीन यह होता है कि हर दिन दूध वाला आता है जो भी तय दूध रहता है वह दूध की उत्पत्ति मात्रा देकर चला जाता है लेकिन लेकिन लेकिन कभी-कभी क्या होता है I

 

कभी-कभी दूध वाला किसी काम की वजह से या किसी कारणवश गप कर देता है या फिर कई बार आपने देखा होगा ऐसा की दूध वाला डबल यानी कि जितना डेली देता था अगर उसके पास बचा हुआ है तो वह वह ग्राहक को डबल देने की कोशिश करता है कितना बचा हुआ है आप ले लीजिए और जो है बहुत अच्छा दूध है ऐसे वैसे 

 

तो ऐसे में वह फटाफट दूध पलट   है और चला जाता है क्योंकि हिसाब तो महीने में होना है उसे दिन तो पैसा लेना है नहीं अब उसे दिन समझ नहीं पाते हैं कस्टमर और जब हिसाब होता है तो वह उसका पैसा तो जोड़ा ही रहता है तो इस तरह से जो दूध की मात्रा है वह डेली के हिसाब से थोड़ा काम या ज्यादा हो गया

 

दूध की मात्रा = 

प्रतिदिन दूध का लीटर × दिनों की संख्या

 

अब यहां इन दो चीजों में आपको दोनों की संख्या को कंफर्म कर लेना है यह भी कंफर्म कर लेना है कि दूध वाले ने किस दिन डबल दिया है या किसी दिन गैपिंग किया है क्योंकि दोनों की संख्या में ही बहुत ज्यादा कंफ्यूजन होता है जिसे दूध की मात्रा कैलकुलेट करने में दिक्कत आती है

 

इससे बचने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप रोज-रोज दूध लेने पर कैलेंडर में टिक कर ले या डायरी में लिखने अब जब आप कैलेंडर में ठीक नहीं किए होंगे इसका मतलब दूध वाले ने दूध नहीं दिया है तो इसे दोनों की संख्या की गणना करने में आसानी होगी तू अब इन दो चीजों में से एक चीज तो कंफर्म हो गया दोनों की संख्या इसके बाद दूसरी जो दिक्कत वाली बात आती है वह आती है मात्रा में दूध की मात्रा जैसे कि मान लीजिए सवा लीटर पौने तीन लीटर साढे चार लाइटर डेढ़ लीटर ढाई लीटर यह शब्द सुनने में तो काफी बड़ा से है लेकिन जब कैलकुलेटर से कैलकुलेट करना होता है तो उनके बदले में कौन से अंक कैलकुलेटर में डाला जाए इसमें बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है

 

 

तो यहां पर दूध की मात्रा के लिए कुछ पॉइंट्स आपको ध्यान में रखने होंगे तभी आपका दूध का हिसाब आसानी से निकल सकता है तो चलिए समझ लेते हैं

 

सवा

तो देखिए सवा समझ लीजिए यह बहुत आसान है किसी भी लीटर में अगर सवाल लगा हुआ है तो उसके लिए क्या करना होता है शव के लिए जो भी लीटर बोले गए हैं उसके पीछे पॉइंट 25 लगाना पड़ता है जैसे यहां पर कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिनसे आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा

 

पौने

पौने के लिए क्या करना होता है इसमें थोड़ा सा आपको ध्यान रखना होता है जहां भी पौने लगा हुआ है उसमें से जो पूरा-पूरा अंक है उसमें एक काम करना होता है और पीछे पॉइंट 75 लगाना होता है यह चीज आपको नीचे के उदाहरण से स्पष्ट हो जाएगा

 

साढ़े

 

साड़ी सबसे आसान है इसमें क्या करना होता है इसमें इसके लिए आपको जितने भी लीटर बोला गया है उसके सबसे पीछे पॉइंट फाइव लगाना होता है सिर्फ और आपका साड़ी बन जाता है लिए नीचे के उदाहरण देखते हैं

डेढ़ 

डेड और ढाई फिक्स होता है डेड एक भाग और आधा भाग को कहते हैं जिसके बराबर 1.5 होता है और इसमें कुछ बदलाव नहीं करना होता है यह फिक्स होता है अगर कहीं डेड बोला जा रहा है तो उसके लिए 1.5 लगाना होता है

ढाई

 

जबकि ढाई के लिए 2.5 फिक्स होता है इसमें कोई भी बदलाव नहीं करना होता है कहीं भी अगर ढाई बोला जा रहा है तो इसको कैलकुलेटर में एंट्री करते समय अंकों में लिखते समय आपको 2.5 लिखना होता है

 

अब जब आपको यह सारे टर्म सवा पौने सारे डेड ढाई कंफर्म हो चुके हैं तो आप अब आसानी से दूध का हिसाब कर सकते हैं क्योंकि दूध की मात्रा करने में दूध की मात्रा का कैलकुलेशन करने में ही प्रॉब्लम आती थी जो कि अब दूर हो गई है क्योंकि दोनों की संख्या हम डायरी में लिख करके यार डेली नोट करके दूर कर लेंगे और दूध का लीटर अब हम अच्छी तरह से समझ चुके हैं तो अब हमें हिसाब करने में कोई दिक्कत नहीं होगी

 

कैलकुलेटर ट्रिक

 

दूध का हिसाब =

रोज का लीटर × दिनों की संख्या × भाव प्रति लीटर

 

अब आईए देखते हैं की दूध का हिसाब कैसे करते हैं हम कुछ प्रश्न लेते हैं उदाहरण के लिए ताकि हम अच्छे से समझ सकें कि दूध का सही हिसाब कैसे होगा

दूध का हिसाब

प्रश्न एक यदि डेढ़ लीटर दूध 31 दिन के महीने में लिया गया है और एक दिन गैप है दूध का भाव ₹50 लीटर है तो दूध का हिसाब कितना होगा

 

1.5 × 30 × 50 = 2250₹

 

यदि 3:30 लीटर दूध 15 दिन ही महीने में लिया गया है दूध का भाव ₹60 लीटर है तो दूध का हिसाब कितना होगा

 

3.5 × 15 × 60 = 3150₹

 

तो दोस्तों इस तरह से कैलकुलेटर ट्रिक्स से आप आसानी से दूध का हिसाब कर सकते हैं अगर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न हो कोई कंफ्यूजन हो या कोई भी किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट करना ना भूले साथी अपनी राय हमें बताएं कि आप अगला किस टॉपिक पर अगला ब्लॉक देखना चाहते हैं तो आज के लिए इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट ब्लॉक में एक नए और शानदार टॉपिक के साथ…

जय हिंद!!!

 

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)