किलोग्राम कैसे निकाले ?
कैलकुलेटर से किलोग्राम का हिसाब कैसे करें
प्रश्न:1 ₹300 किलो जीरा है तो ₹10 का कितना जीरा मिलेगा?
प्रश्न:2 ₹300 किलो जीरा है तो 15 ग्राम जीरा कितने का मिलेगा?
दोस्तों किलोग्राम के प्रश्न अक्सर हमारे सामने आते रहते हैं और किलोग्राम एक ऐसा टॉपिक है जो हमारे दिन प्रतिदिन के दिनचर्या से जुड़ा हुआ है जैसे सब्जी लेना है,आटा लेना है, चावल लेना है दाल लेना है ऐसे बहुत सी चीज हैं आलू लेना है प्याज़ लेना है मिर्च आदि फल सब्जियां जो हम रोजाना उपयोग करते हैं।
और हमें हर रोज किलोग्राम से संबंधित हिसाब किताब करना पड़ता है।
बहुत से लोग ऐसे हैं जो की किलोग्राम का हिसाब फटाफट कर लेते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो किलोग्राम का हिसाब नहीं कर पाते हैं। आज का यह ब्लॉक उन लोगों के लिए समर्पित है जो कैलकुलेटर चलाना सीखना चाहते हैं और कैलकुलेटर से किलोग्राम का दाम निकालना चाहते हैं दोस्तों किलोग्राम निकालने के कई तरीके हैं आप अपने दिमाग से भी किलोग्राम फटाफट निकाल सकते हैं और दूसरा तरीका है कैलकुलेटर ट्रिक कैलकुलेटर के माध्यम से भी आप किलोग्राम निकाल सकते हैं
लेकिन, किलोग्राम निकलने से पहले आपको बहुत सारी चीज पता होनी चाहिए जैसे एक किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं? एक रुपए में कितने पैसे होते हैं?
तो चलिए जान लेते हैं, 1 किलोग्राम में 1000 ग्राम होते हैं और एक रुपए में 100 पैसे होते हैं अब अगर कैलकुलेटर आपके पास है तो सबसे बड़ी समस्या यही आता है ऐसे क्वेश्चंस में कि हम कैलकुलेटर में आखिर एंटर करें तो क्या एंटर करें कुछ दिमाग में समझ नहीं आता है।
तो दोस्तों यहां पर एक बहुत ही आसान सा तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं और इस तरीके को अगर आप समझ लेते हैं तो फटाफट किलोग्राम निकाल सकते हैं
देखिए पहले प्रश्न में दिया गया है कि जीरा ₹300 किलो है तो ₹10 का कितना जीरा मिलेगा यहां पर अगर हम ध्यान से देखें तो हमें किलो का भाव बताया गया है और कुछ रुपए दिए गए हैं जिनसे हमें पता लगाना है कि उन रूपों में कितने ग्राम वह वस्तु या पदार्थ हमको मिलेगा।
दोस्तों इस तरह का कोई भी प्रश्न आपके सामने आए आपको बस यही बात ध्यान रखनी है कि, आप जो भी इंटर करेंगे लास्ट में कैलकुलेटर में आएगा क्या ठीक है जैसे कि यहां पर प्रश्न में बोला गया है ₹10 का कितने ग्राम जीरा मिलेगा या कितना जीरा मिलेगा तो आप इस बात को समझ लीजिए और दिमाग में रख लीजिए कि कौन सी मात्रक में हमारा रिजल्ट आने वाला है।
जैसे हम कैलकुलेटर में एंट्री करते हैं तो जो लास्ट में आएगा वह क्या होगा तो यहां पर हमें जैसा कि पता चल रहा है प्रश्न को पढ़ने से ही की कितना होगा मतलब कितने ग्राम होगा क्योंकि रुपए दिया हुआ है तो हमें ग्राम में ही हमारा आंसर आएगा तो सबसे पहले ऐसे प्रश्न में जीरा का किलो का भाव दिया गया है और बहुत ही कम मात्रा निकलना है जैसे कि यहां पर जो कि अक्सर हमें मार्केट में भी देखने में आता है।
प्रश्न:1 ₹300 किलो जीरा है तो ₹10 का कितना जीरा मिलेगा?
तो ऐसी जगह पर आपको कैलकुलेटर में 1000 पहले इंटर करना है क्या इंटर करना है 1000 और यह 1000 क्या है जो 1 किलो में 1000 ग्राम होते हैं वही 1000 हम लोगों ने सबसे पहले इंटर करेंगे 1000 इंटर करने के बाद हम भाग का चिन्ह लगाएंगे भाग का जींस लगाने के बाद हम भाव इंटर करेंगे क्या इंटर करेंगे हम भाव इंटर करेंगे जितने रुपए किलो हमारी वस्तु होगी इसके बाद हमें गुना लगाना होगा और गुना का चिन्ह लगने के बाद हम वह रुपए इंटर करने होंगे हमें जितने रुपए में हम ग्राम निकालना चाहते हैं तो इस तरह से हमारी कैलकुलेटर लेटर एंट्री बनेगी यानी कि कैलकुलेटर ट्रिक्स
जैसे ही यह एंट्री करेंगे दोस्तों फटाफट से आपको पता चल जाएगा की जितने रुपए प्रश्न में दिए होंगे उतने रुपए में कितने ग्राम वस्तु मिलेगी
तो चलिए हम अपने प्रश्न वन के लिए इसी ट्रिक को अप्लाई करते हैं और देखते हैं कि कैलकुलेटर एंट्री क्या बनती है और उसका रिजल्ट कितना आता है।
प्रश्न:1 ₹300 किलो जीरा है तो ₹10 का कितना जीरा मिलेगा?
कैलकुलेटर ट्रिक
1000 ÷ 300 × 10 = 33.33333
आई अब दूसरे प्रश्न की ओर चलते हैं तो दूसरे प्रश्न में पहले प्रश्न से अलग प्रश्न दिया गया है जिसमें पूछा गया है
प्रश्न:2 ₹300 किलो जीरा है तो 15 ग्राम जीरा कितने का मिलेगा?
यहां पर ध्यान देने वाली बात है कितने रुपए बोल गया है मतलब कि यहां पर हमें रुपए निकालना है और मात्र दी गई है तो यही चीज हमें ध्यान में रखना होगा कि हमें रुपए निकालना है ठीक है तो जब ग्राम निकलना होता है तो 1 किलो में 1000 ग्राम होते हैं वह पहले इंटर करते हैं जैसा कि ऊपर के एंट्री में कैलकुलेटर ट्रिक्स में किया गया है और जब रुपए निकलना होता है तो हम रुपए पहले इंटर करते हैं और 1000 बाद में इंटर करते हैं और भाग और घोड़े के चिन्ह में पहला भाग का चिन्ह इंटर करते हैं पहले की तरह फिर गुड़ा का चिन्ह दोनों अपने जगह पर होते हैं बस हम उनके स्थान को आपस में बदल देते हैं रुपए निकालने के लिए पहले रुपए हो जाएंगे और 1000 बाद में हो जाएंगे तो इसकी कैलकुलेटर ट्रिक्स क्या बनेगी लिए देखते हैं
कैलकुलेटर ट्रिक
kg का रेट ÷ 1000 × रुपए
तो हमें हमारी कैलकुलेटर ट्रिक्स मिल गई है लिए यह कैलकुलेटर ट्रिक्स कैलकुलेटर में इंटर करके देखते हैं कि रिजल्ट क्या आता है
300÷1000×15= 4.5
इस तरह से आप देख सकते हैं कि यहां पर कितना आ रहा है 4.5 मतलब की चार रुपए 50 पैसे जबकि ऊपर वाले में आ रहे थे 33.333333 ढेर सारे तो यहां पर जब दशमलव के जो रिजल्ट आते हैं उन पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है क्योंकि लोग उसमें भी अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं तो कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है दोस्तों आपके साथ उम्मीदों का प्रभात है यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि जब दशमलव के बाद ढेर सारे जीरो आए तो रूपए पैसे के लिए आपको दशमलव के दो अंक तक लेना है लेकिन अगर किलो से संबंधित चीज निकल रहे हैं तो दशमलव के सिर्फ तीन अंक तक ही लेना होता है तो यहां पर देखी आया है 4.5 मतलब कि यह साढ़े चार ग्राम यहां पर मिलेगा।
जी हां साथियों हम दिल से आपकी सहायता करना चाहते हैं और उम्मीदों का प्रभात पर ऐसे ही यूज़फुल और दैनिक जीवन में काम आने वाले ब्लॉक पोस्ट आपको रेगुलर मिलती रहती हैं दोस्तों अगर अभी भी आपको समझ में ना आया हो ना आ रहा हो तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं जिसका नाम है प्रभात इंस्टीट्यूट इस वीडियो का लिंक मैं यहां पर आपको दे दे रहा हूं अगर आप चाहे तो यह प्रश्न आप यूट्यूब पर देख सकते हैं कि किस तरह से लाइव देख सकते हैं कि कैसे-कैसे करना है और इसके बाद आप इसको अपने जीवन में इंप्लीमेंट करके आप अपने जीवन को सरल बना सकते हैं सुख में बना सकते हैं और हिसाब किताब में आगे कर सकते हैं तो मिलते हैं अगले किसी इंटरेस्टिंग पोस्ट में…
जय हिंद