कैलकुलेटर से ब्याज कैसे निकाले?

कैलकुलेटर से ब्याज कैसे निकाले?

ब्याज निकालने की धमाकेदार ट्रिक

 

जी हां दोस्तों अक्सर हमें दैनिक जीवन में लेनदेन करना पड़ता है और कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसे मोड़ भी आ जाते हैं जब हमें पैसे उधार लेनी पड़ जाते हैं ऐसे में हमें उसे पैसे का हर महीने ब्याज भरना पड़ता है और उसका हिसाब करना होता हैI

 

तो आज के इस ब्लॉग में हम लोग कैलकुलेटर से ब्याज निकालने का सबसे आसान तरीका सीखेंगे जिसमें मात्रा 5 से 6 एंट्रीज करने के बाद हमें फटाफट से कुछ ही सैकड़ो में उसका आंसर मिल जाता है तो आईए देखते हैं कि ऐसा हम कैसे कर सकते हैंI

 

दोस्तों इसमें बहुत ही ज्यादा रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है हमें कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं अपने जूनियर हाई स्कूल में साधारण ब्याज का फार्मूला तो जरूर पढ़ा होगा

 

साधारण ब्याज =मूलधन× दर× समय / 100

 

तो इसके लिए हमें कैलकुलेटर में सबसे पहले जितना रुपए उधार लिए गए हैं या दिए गए हैं उसे धनराशि को इंटर करेंगे इसके बाद गुना का चिन्ह लगाएंगे इसके बाद महीने की ब्याज दर जितने प्रतिशत है प्रति माह के हिसाब से मासिक ब्याज दर इंटर करेंगे इसके बाद फिर से गुना लगाएंगे गुना लगाने के बाद हम जितने भी टोटल महीने हो रहे हैं

 

 जैसे 2 साल का निकलना है तो 24 महीने 1 साल का निकलना है तो 12 महीने 60 दोनों का निकलना है तो दो महीने इस तरह से हम समय इंटर करेंगे इसके बाद डिवाइड का चिन्ह लगाएंगे और हंड्रेड इंटर कर देंगे इसके बाद बराबर का चिन्ह लगाएंगे

 

इतना जैसे ही इंटर करेंगे आप देखेंगे कि जो आपके सामने कैलकुलेटर की स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है वह आपका ब्याज होगा

 

तो लिए दोस्तों हम लोग इसे आसानी से समझने के लिए कुछ उदाहरण के प्रश्न लेते हैं

 

1. अगर ₹20000 3% मासिक ब्याज की दर से डेढ़ साल के लिए लिया है तो उसका ब्याज कितना होगा? 

इस प्रश्न को हल करने के लिए हमें कैलकुलेटर में सबसे पहले 20000 इंटर करना पड़ेगा इसके बाद हमको गुना का चिन्ह लगाना पड़ेगा गुना का चिन्ह लगने के बाद हमें ब्याज की दर यानी की तीन एंटर करना होगा इसके बाद हमें महीना इंटर करना होगा तो हमें पता है कि 1 साल में 12 महीने होते हैं और आधा साल में 6 महीने होते हैं तो इस तरह से डेढ़ है साल में 12 और 6 18 महीने होंगे तो हम 18 इंटर करेंगे अभी तक हमारा मूलधन हो गया है डर हो गया है समय हो गया है अब हम भाग का चिन्ह यानी कि डिवाइड लगाएंगे इसके बाद हम 100 इंटर कर देंगे इसके बाद बराबर जैसे ही दबाएंगे जो स्क्रीन पर रिजल्ट दिख रहा होगा वही हमारा ब्याज होगा

2. ₹10000 5% ब्याज की दर से 6 महीने का ब्याज कितना होगा? 

अगर अपने ऊपर के प्रश्न को समझ लिया है तो इसमें आपको बहुत ही आसानी होगी आपको सबसे पहले कैलकुलेटर में 10000 इंटर करना है इसके बाद गुण लगाएंगे मतलब की गुना का चिन्ह लगाएंगे इसके बाद ब्याज की दर 5 इंटर करेंगे अब इसमें समय 6 महीने में ही दिया गया है तो हम गुड़ा का चिन्ह लगने के बाद 6 इंटर करेंगे इसके बाद भाग का चिन्ह लगाकर हम 100 इंटर कर देंगे और लास्ट में हम बराबर का चिन्ह लगाएंगे इसके बाद आप देख सकते हैं कि ब्याज कितना आ रहा है

3. ₹25000 का 4% ब्याज की दर से 2 साल का ब्याज कितना होगा?

यह सवाल हल करने के लिए हम सबसे पहले कैलकुलेटर में 25000 इंटर करेंगे इसके बाद गुना का चिन्ह लगाएंगे गुना का चिन्ह लगने के बाद हम ब्याज की दर मतलब की चार इंटर करेंगे चार इंटर करने के बाद हम फिर से गुड़ा का चिन्ह लगाएंगे गुना का चिन्ह लगने के बाद हम समय इंटर करेंगे जो की महीना में होना चाहिए तो 1 साल में 12 महीने होते हैं इस तरह से 2 साल में कुल 24 महीने होंगे तो हमें गुड़ा का चिन्ह लगने के बाद 24 इंटर करना है 24 इंटर करने के बाद हम भाग का चिन्ह लगाएंगे और भाग का चिन्ह लगने के बाद हम 100 इंटर कर देंगे इसके बाद अंत में हम जैसे ही बराबर दबाएंगे तो हमें हमारा ब्याज मिल जाएगाI

4. ₹15000 का 2% ब्याज की दर से 1 साल का ब्याज कितना होगा?

इस सवाल में हम सबसे पहले कैलकुलेटर में 15000 इंटर करेंगे इसके बाद गुना का चिन्ह लगाएंगे गुना का चिन्ह लगने के बाद हम ब्याज की दर मतलब की दो इंटर करेंगे इसके बाद फिर से गुड़ा का चिन्ह लगाएंगे और समय महीना में इंटर करेंगे तो यहां पर समय एक साल है और 1 साल में 12 महीने होते हैं तो यहां पर हम 12 इंटर करेंगे इसके बाद हम भाग का चिन्ह लगाएंगे और 100 इंटर करेंगे अब सबसे लास्ट में हम बराबर जैसे ही दबाएंगे आप देख सकते हैं स्क्रीन पर हमारे सामने ब्याज आ चुका है

5. ₹8000 का 2.5% की दर से 5 साल का ब्याज कितना होगा? 

इस सवाल को हल करने के लिए हम सबसे पहले कैलकुलेटर में 8000 इंटर करेंगे इसके बाद गुना लगाकर ब्याज की दर मतलब की 2.5 इंटर करेंगे इसके बाद समय 5 साल दिया है तो 1 साल में 12 महीने होते हैं तो इस हिसाब से 5 साल में 60 महीने होंगे तो गुड़ा का चिन्ह लगने के बाद हम साथ इंटर करेंगे इसके बाद हम डिवाइड लगाएंगे डिवाइड लगाने के बाद हम 100 इंटर करेंगे इसके बाद जैसे ही लास्ट में हम बराबर दबाएंगे फटाफट हमको हमारा ब्याज मिल जाएगा कि कितना हुआ है जैसा कि आप स्क्रीन पर देख सकते हैं

 

तो इस प्रकार हम कैलकुलेटर से आसानी से ब्याज निकाल सकते हैं अगर आप और भी कोई समस्या हो या आप अगला ब्लॉक जिस टॉपिक पर चाहते हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट जरुर करें

 

अगर आप यह सभी जानकारियां वीडियो फॉर्मेट में देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं क्योंकि उसमें मैं ऐसे ही जानकारी को वीडियो फॉर्मेट में अपलोड करता हूं तो इस ब्लॉक में इतना ही मिलते हैं फिर अगले एक शानदार नए ब्लाक के साथ 

 

जय हिंद

 

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)