चाँदी का दाम कैसे निकाले
हेलो फ्रेंड स्वागत है आप सभी का हमारे और आपके इस पर इस प्यारे से पोस्ट में जहां आपको मिलती है लाइफ से जुड़ी प्रॉब्लम सॉल्विंग और यूज फूल पोस्ट जो आपके लाइफ में बहुत काम आती हैं I
जी हां फ्रेंड्स आज हम हाजिर हैं आपके बीच एक ऐसे ही टॉपिक के साथ
फ्रेंड्स हमें सोने व चांदी के गहने जीवन में कभी न कभी खरीदने पड़ते हैं तो वहां क्या होता है वहां पर हम गहने खरीदते हैं और फिर उसके पैसे भी पेड करते हैं तो उनका क्या है
होता यह है जैसा की कोई भी हिसाब हैं
उसमें यह तो जरूर दिया रहता है कि कितने रुपए किलो कोई वस्तु है यह चीज जरूर हर जगह दिया रहता है
तो अब यहां पर समझ लीजिए 50,000 रुपए किलो यानी कि 50 हजार रुपए हम दुकानदार को देंगे और वह हमें एक किलो चांदी देंगे
अब जरा यह समझने वाली बात क्या है देखिए हमें 200 ग्राम का रेट निकालना है परंतु हमें यहां ₹50000 किलो में बताया जा रहा है
लेकिन
हमें चाहिए ग्राम तो हम क्या करते हैं अपने किलोग्राम
को ग्राम मैं कंवर्ट कर ले रहे हैं I
तो मान लीजिए 50,000 रुपए किलो है चांदी मतलब
50000 ₹ = 1 kg
50000₹ = 1000 ग्राम
हमें आपको क्या करना है पीछे से जीरो जीरो हटाना है तो लिखना होगा
5000₹=100 ग्राम
500₹=10 ग्राम
50₹ = 1 ग्राम
1 जहां पर आप देख सकते हैं की पीछे से जीरो जीरो हटाकर हम कैसे 1000 ग्राम सौ ग्राम 10 ग्राम 1 ग्राम के दाम आसानी से निकाल सकते हैं अब यहां पर हमें 200 ग्राम का चाहिए
तो 200 ग्राम के लिए हमेशा ग्राम का दाम लेना पड़ेगा और उसका दो गुणा करना पड़ेगा तो जैसा कि अपने ऊपर देखा कि 100 ग्राम का जो कीमत है वह ₹5000 है तो 200 ग्राम का पांच दूनी ₹10000 होगा
बहुत सारे हमारे साथियों का यह क्वेश्चन रहता है कि हर क्वेश्चन को कैलकुलेटर ट्रिक्स में भी जरूर बताया जाए क्योंकि आज की डेट में मोबाइल में कैलकुलेटर सबके पास होता है और कैलकुलेटर से सब आसानी से कैलकुलेट कर लेते हैं
गणना कर लेते हैं तो चलिए दोस्तों हम लोग कैलकुलेटर एंट्री देख लेते हैं कैलकुलेट एंट्री भी बहुत आसान है यहां पर आपने देखा होगा कि कैलकुलेटर एंट्री से ज्यादा सरल दिमाग की तरीका है
लेकिन कैलकुलेटर एंट्री भी सरल है उसमें आपको कुछ एंट्रीज करनी होगी जैसे की सबसे पहले आपको रेट इंटर करना होगा किलो का किलो का रेट इंटर करने के बाद आपको डिवाइड लगाना होगा और डिवाइड लगाने के बाद आपको वहां पर 1000 इंटर करना होगा
इसके बाद गुण लगाएंगे अब जितने भी ग्राम का हमारा कहना है या फिर चांदी है उसको हम वहां पर इंटर कर देते हैं जैसे ही हम इंटर करेंगे तो हमें जितने भी ग्राम का हम दाम निकालना चाहते हैं वह हमें दिख जाएगा तो इसकी कैलकुलेटर एंट्री में नीचे लिख भी दे रहा हूं और गणना करके लिए आप हम लोग देख लेते हैं
कैलकुलेटर एंट्री
चांदी का भाव ÷ 1000 × ग्राम
50000 ÷ 1000 × 200 = 10000₹
दोस्तों इस तरह से आपने देखा कि अगर हमें किलो का दाम पता है तो हम किलो के दाम से ग्राम में चांदी का दाम कैसे निकाल सकते हैं दोस्तों यह केवल शुद्ध चांदी का है कि चांदी के गहनों का दम नहीं है
जैसे चांदी का बिस्किट या शुद्ध चांदी का कट अगर आप लेते हैं तो अगर आप चांदी की गेंद का कैलकुलेशन समझना चाहते हैं तो आप कमेंट करें उसके लिए अलग पोस्ट आएगा अगर आप कमेंट करेंगे तो
इस तरह से आपने देखा कि हम आसानी से चांदी का दाम निकल सकते हैं अगर हम चाहे तो दिमाग में कैलकुलेट कर सकते हैं और वह सबसे आसान तरीका है जिसमें मैं कैलकुलेटर की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि कभी-कभी तो मोबाइल हमारे पास होता भी नहीं है
तो ऐसे में अगर हम दिमाग वाले तरीके पर फोकस करते हैं और उसका अभ्यास करते हैं तो शुरुआत में तो ज्यादा समय लगेगा सोने में बट जैसे ही आप क्वेश्चन बना करके उसे पर प्रेक्टिस करना शुरू कर देंगे आपका समय कम होता चला जाएगा
एक समय ऐसा आएगा जब आप फटाफट क्वेश्चन सुनते ही जवाब दे पाएंगे और अगर आपको दिमागी तरीका कठिन लग रहा हो तो आप दूसरे वाले तरीका यानी कि कैलकुलेटर पर भी जा सकते हैं
वह तरीका भी बेहतर है क्योंकि उसमें हमें केवल एंट्री याद रखना होता है कि कब क्या एंट्री करना है और हमें याद का ध्यान रखना होता है अगर हम इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आसानी से हमारा जो आंसर होता है प्राप्त हो जाता है
दोस्तों हमारा यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिसमें हम हिसाब किताब सीखने हैं वहां पर जाकर अगर आप इस क्वेश्चन से संबंधित वीडियो को देख लेंगे तो यह पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा
वहां पर मैं दैनिक जीवन की समस्याओं से जुड़े हिसाब किताब के अनेक प्रकार के क्वेश्चंस को बताता रहता हूं तो अगर आप चाहे तो वहां पर हमसे जुड़ सकते हैं इसके अलावा बहुत से सोशल मीडिया ग्रुप का लिंक भी उसमें आपको मिल जाएगा
जिससे आप हमसे फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम और भी अन्य माध्यम से जुड़ सकते हैं तो इस ब्लॉक के बारे में अपनी राय लिखना ना भूले यह ब्लॉग आपको कैसा लगा अगर आपको लगता है कि यह आपके जानने वाले सर्कल में आने किसी के लिए महत्वपूर्ण है
तो इसको आप शेयर कर सकते हैं या उन्हें हमारे ब्लॉक के बारे में बात भी सकते हैं अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट हो क्वेश्चन हो प्रश्न हो तो आप भेज दीजिए कमेंट कर सकते हैं
हम कोशिश कर रहे हैं दिल्ली पोस्ट डालने के लिए तो अगर आप कमेंट करते हैं तो हो सकता है कि आने वाली पोस्ट आपके कमेंट पर आधारित हो तो आज के लिए इतना ही सीखते रहे जीवन में आगे बढ़ते रहें
हमेशा करते हैं कि आपका किताब करने का करने में सुधार आता जाएगा जैसे उसे दिन बीतेगा तो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार आप स्वस्थ रहें मस्त रहें जीवन में आगे बढ़ते रहें शुभकामनाएं|
अस्वीकृति:
इस लेख में प्रस्तुत जानकारी केवल शैक्षिक और सूचना के उद्देश्य से है। चाँदी के दाम निकालने के तरीकों में भिन्नताएँ हो सकती हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सटीक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, कृपया एक वित्तीय विशेषज्ञ या बाजार विश्लेषक से परामर्श करें। हम इस जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।