तुरंत ब्याज कैसे निकाले वह भी मोबाइल कैलकुलेटर से
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आपके इस प्यार से ब्लॉक चैनल www.umeedokaprabhat.com पर एक नए ब्लॉक में दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है कि तुरंत ब्याज कैसे निकाले वह भी मोबाइल कैलकुलेटर से। How to find interest quickly? Using a mobile calculator.
जी हां दोस्तों ब्याज से संबंधित सवाल कभी ना कभी तो हमारे पास आते ही रहते हैं और इसको सटीक निकलना भी बहुत जरूरी होता है पहले के समय में जो लोग ब्याज पर धन दिया करते थे वह कॉपी में अच्छे से रजिस्टर बनाकर इसका हिसाब किताब लिखा करते थे और ब्याज निकालना हो तो तुरंत कॉपी में निकला करते थे वह भी एकदम सटीकता से परंतु अब इस आधुनिक मोबाइल के दौर में लोग पेन और कागज लेकर नहीं चलते लेकिन सबके पास मोबाइल रहता है और दोस्तों हम यह जानते हैं कि हर मोबाइल में कैलकुलेटर भी होता है तो चलिए आज देखते हैं हम मोबाइल कैलकुलेटर से ब्याज कैसे निकाला जाता है वह एकदम इजी सिंपल तरीके से..
तो चलिए ब्लॉक शुरू करते हैं।
तो दोस्तों आपको ब्याज निकालने के लिए कुछ बेसिक बातें पता होनी चाहिए जैसे कि
-
मूलधन क्या होता है ?
-
ब्याज का दर क्या होता है? और
-
समय
अगर ये तीनों बातें आपको नहीं पता होगी तो आप ब्याज नहीं निकाल पाएंगे तो चलिए इनको एक-एक करके समझते हैं।
सबसे पहले समझते हैं कि, मूलधन (principal) क्या होता है? तो दोस्तों मूलधन वह धन होता है जितना धन हम लेना चाहते हैं मतलब की हमें जो धन मिलता है वह हमारा मूलधन कहलाता है।
अब समझते है, ब्याज का दर (rate of interest) क्या होता है? तो दोस्तों ब्याज का डर का मतलब वह प्रतिशत होता है जिसमें कि हमें मूलधन दिया जाता है और यह आमतौर पर वार्षिक होता है इसे प्रतिशत में दर्शाया किया जाता है।
अब समझते हैं, समय क्या होता है? तो दोस्तों समय वह अवधि होती है जीतने समय के लिए मूलधन को किसी व्यक्ति द्वारा लिया जाता है ब्याज में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका समय की होती है यदि समय के अनुसार धन ना लौटाया जाए तो धन देने वाला व्यक्ति कोई भी कार्यवाही कर सकता है।
तो चलिए दोस्तों ब्याज को और सरल बनाने के लिए इसे आपको एक कहानी के माध्यम से समझते हैं।
मान लीजिए आपका कोई दोस्त जिसका नाम अमन है उसको अर्जेंट में ₹10000 की आवश्यकता है और वह आपसे मदद मांगता है कि मुझे कहीं से ₹10000 दिलवा दो आप एक सेट हो जानते हो जो की ब्याज पर रुपए देते हैं तो अगर वह सेठ अमन को ₹10000 10% के ब्याज दर से 1 साल के लिए देते हैं तो अमन को अंत में उन्हें कुल कितने पैसे देने होंगे मतलब उनका ब्याज कितना देना होगा ₹10000 के अलावा।
दोस्तों गणित में ब्याज निकालने के लिए एक सिंपल सा फार्मूला दिया गया है…
ब्याज = मूलधन x ब्याज की दर x समय
—————————–
100
मतलब की अगर हमें ब्याज निकालना है तो हमें मूलधन, ब्याज का दर और समय इन तीनों का गुणा एक साथ करके उसे 100 से भाग देना होगा।
तो चलिए ऊपर जो हमने एग्जांपल लिया था अमन वाला उसमें इस फार्मूले को लगाकर देखते हैं कि उसे कितना ब्याज देना होगा।
अब यहां फिर से एक बार समझते हैं कि अमन को जो धन चाहिए था मतलब कि अमन का मूलधन वह होगा ₹10000
इसके बाद आता है प्याज का डर उसे सेठ ने अमन को 10% ब्याज के दर से पैसे दिए थे मतलब अमन का ब्याज का दर हो जाएगा 10%
अब आता है समय उस सेठ ने अमन को 1 साल के लिए धन दिया था मतलब अमन का समय अवधि होगा 1 साल।
अब इस फार्मूले में रखकर देखते हैं…
ब्याज = मूलधन x ब्याज की दर x समय
—————————–
100
ब्याज = 10000 x 10 x 1
——————
100
ब्याज = 100 x 10 x 1
ब्याज = ₹1000
हमारा ब्याज ₹1000 आया है मतलब कि अमन को साल के अंत में जब वह पूरा पैसा मतलब ₹10000 ले जाकर सेठ को देगा तो उसे ₹1000 और देने होंगे।
इसका मतलब अमन को कुल ₹10000 + ₹1000 = ₹11000 देने होंगे
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि इसे कैसे करना होता है तो अगर हम इसी सवाल को रखते हुए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके निकले तो अभी हमारा उत्तर ₹11000 ही आएगा और मोबाइल से करने में या आसान भी हो जाता है और तुरंत फटाफट निकाल भी जाता है तो चलिए आपके मोबाइल बताते हैं।
मोबाइल से ब्याज निकालने के लिए सबसे पहले आपको फिर वही बातें ध्यान रखनी होगी मूलधन, ब्याज का दर और समय यह बातें तो आपको निश्चित ही पता होना चाहिए।
यदि हम पिछला उदाहरण लें,
सबसे पहले आपको अपने फोन में कैलकुलेटर ऑन करना होगा और उसमें मूलधन डालना होगा जो कि 10000 रुपये है। इसके बाद अगले चरण में आपको गुदा (गुणा) बटन दबाना होगा।
अब अगले चरण में आपको ब्याज दर लिखनी है। पिछले उदाहरण में हमारी ब्याज दर 10% थी। तो अब आपको अपने फोन में 10000 को गुणा करने के बाद 10 डालना होगा। मतलब अब आपके कैलकुलेटर में (10000 x 10) दिखाई देगा। ऐसा करने के बाद आपको दोबारा गुदा लगाना होगा। मतलब अब यह कुछ इस तरह दिखेगा (10000 x 10 x)
अब अगले चरण में आपको समय दर्ज करना होगा। फिर पिछले उदाहरण को देखें, उसमें समय 1 वर्ष था। अब हमारी कैलकुलेटर प्रविष्टि कुछ इस प्रकार दिखाई देगी (10000 x 10 x 1)
अब अगले चरण में हम अर्थ विभाजन करेंगे और भाग अंकित करके 100 लिखेंगे। अब आपकी कैलकुलेटर प्रविष्टि कुछ इस तरह दिखाई देगी (10000 x 10 x 1 ÷ 100)। अब इसके बाद जैसे ही आप (=) बटन दबाएंगे तो आपका जवाब 1000 होगा जो अमन का सालभर का ब्याज होगा।
डिस्क्लेमर:
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। यह किसी वित्तीय सलाह का विकल्प नहीं है। हम इस बात की गारंटी नहीं देते हैं कि गणना के परिणाम हमेशा सटीक होंगे। विभिन्न मोबाइल कैलकुलेटर्स में उपयोग किए जाने वाले सूत्र और एल्गोरिदम में भिन्नता हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप परिणामों की पुष्टि करें और यदि आवश्यक हो, तो एक वित्तीय विशेषज्ञ से संपर्क करें। कृपया ध्यान दें कि वित्तीय निर्णय लेने से पहले हमेशा अपनी व्यक्तिगत स्थिति और जरूरतों पर विचार करें।