दुकानदारी लेनदेन में फुटकर का हिसाब कैसे करें

दुकानदारी लेनदेन में फुटकर का हिसाब कैसे करें

लेनदेन का सबसे आसान तरीका सीखें

जी हां दोस्तों हम लोग रोजाना ही मार्केट से कुछ ना कुछ सामान तो जरूर खरीदने हैं अपने घर गृहस्ती की चीज कपड़े सामान सब्जी और भी बहुत कुछ तो वहां पर हमें कुछ पैसे देने होते हैंI

 

पैसे देने पर दुकानदार हमें कुछ पैसे वापस भी करता है जैसे कि मान लेते हैं कि और ₹500 का नोट मैंने दिया और हमारा सामान का टोटल हुआ है 342 तो दुकानदार को हमें ₹500 में से 342 रुपए माइनस करके 158 रुपए वापस करना होगा

 

अब अगर इस जगह पर दुकानदार के पास छुट्टी नहीं है तो वह कुछ छुट्टी पैसे ग्राहक से ही लेता है और बदले में कुछ नोट उसे वापस करता है

 

इससे दुकानदार को दो फायदा होता है एक तो लेनदेन भी हो जाता है और दूसरे जो वह फुटकर पैसे वापस देता उसके बदले में उसने ग्राहक से ही फूट कर पैसे मांग लिए तो उसे सीधे-सीधे नोट देने पड़ेI

और उसके पास फुटकर की उपलब्धता भी बनी रहती है और इससे वह अपनी दुकानदारी आसान तरीके से कर पाते हैं और दूसरे ग्राहक आने पर भी अगर उनके पास सूट कर नहीं भी है तो भी वह आसानी से वापस कर सकते हैं

 

तो दोस्तों आज की इस ब्लॉक में हम लोग यही सीखेंगे की दुकानदारी लेन-देन में जो फुटकर पैसे ग्राहक से मांगे जाते हैं और उसके बदले में पैसे जो वापस किए जाते हैं तो कैसे हम आसानी से फुटकर या खुले पैसे का हिसाब किताब कर सकते हैं

 

तो यहां पर मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आपका जो भी गल्ला है जिसमें आप दुकानदारी के पैसे रखते हैं अगर आप उसे व्यवस्थित ढंग से रखते हैं तो आपको लेनदेन में बहुत आसानी होती है।

 

अब व्यवस्थित रखने के लिए आपको क्या करना होगा इसके लिए आपको कैटिगरी बनानी पड़ेगी यानी कि अलग-अलग नोट अलग-अलग सिक्कों का एक समूह एक ही जगह पर एक साथ होना चाहिए।

मां के चलते हैं ऊपर के उदाहरण को ही अगर ले तो इसके लिए आपको ग्राहक को ₹500 में से 342 रुपए कट करके 158 रुपए वापस करने हैं

 

दोस्तों यहां वापस करते समय भी अगर आप एक नियम बनाते हैं तो इसको आपको दुकानदारी में सुविधा पड़ती है देखिए वापस करते समय यह ध्यान रखा जाता है कि कम से कम नोट वापस करने पड़ी

 

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हमारे पास फुटकर पैसों की उपलब्धता रहे जब 

 

हमारे पास फुटकर पैसे रहेंगे तभी तो हम अगले ग्राहक को लेनदेन कर पाएंगे लौट पाएंगे

 

अब यहां पर अगर आप ध्यान से देखें तो यहां पर 158 रुपए वापस करने के लिए आप एक-एक के आठ सिक्के 10-10 के 5 नोट और 100 का एक नोट भी दे सकते हैं

 

और इसमें 100 का एक नोट 50 का एक नोट और दो दो के चार सिक्के या फिर एक पांच का और दो का एक सिक्का और एक का एक सिक्का  वापस कर सकते हैं

 

अब आप बताइए कि दोनों में से सबसे ज्यादा फायदेमंद कौन है आप देख रहे हैं कि नीचे वाले वापसी पैसे में केवल 100 का नोट 150 का नोट है और बाकी तीन सिक्के हैं एक पांच का एक दो का और एक एक का

 

मतलब कि सिर्फ दो नॉट और तीन सिक्के जबकि इसके ऊपर वाले वापसी पैसे में कुल् 6 नोट और 8 सिक्के हैं तो अब आप समझ गए होंगे कि वापसी करते समय प्रयास यह होना चाहिए कि कम से कम संख्या में नोट या सिक्कों को देकर के लेनदेन पूरा किया जा सके

 

अब अगर ऐसे में अगर आप छुट्टी पैसे या खुले पैसे अगर ग्राहक से ही मांग लेते हैं तो इससे आपको एक और एडवांटेज हो जाता है कि आपका फुटकर आपके पास रहता है प्लस आपके पास कुछ और फुटकर आ जाते हैं

 

यहां ध्यान रखना आवश्यक है कि अगर आपके पास फुटकर पर्याप्त मात्रा में है या अधिक है तो खुले पैसे लेने की आवश्यकता नहीं होगी

 

तो चलिए समझते हैं कि खुले पैसे कितने मांगने चाहिए

 

जैसे ऊपर के उदाहरण को ले तो हमें 158 रुपए वापस करने हैं तो इसमें आप ग्राहक से अगर खुले पैसे यानी की फुटकर ₹8 ले लेते हैं तो आपको सीधे-सीधे ₹150 वापस करने होंगे जिसमें की आप सिर्फ 100 का और 150 का नोट दे देंगे और आपका हिसाब बराबर हो जाएगा

 

और अगर आप 58 रुपए लेते हैं 50 और 8 रुपए तो इसमें सिर्फ आपको एक नोट यानी की 100 का नोट देना है हिसाब बराबर हो जाएगा

 

खुले पैसे मांगने के लिए आपको यह देखना होता है कि आपको एक जीरो वाली संख्या बनानी है या दो जीरो वाली

 

जैसे कि जब हम लोगों ने ₹8 फूट कर लिया ग्राहक से तो हमें 150 रुपए देने हैं जिसमें की पीछे एक जीरो है जबकि अगर हम ग्राहक से 58 रुपए फुटकर मांगते हैं तो उसमें हमें ₹100 उसको वापस करने हैं जिसमें की दो जीरो है

 

तो हमें इकाई के अंक या फिर दही के अंग पकाने होते हैं या सेकंड के अंग पकाने होते हैं खुले पैसे ग्राहक से मांगने के लिए

 

अब लिए एक दूसरा उदाहरण लेते हैं मान लेते हैं कि हमने कपड़े लिए हैं 2725 रुपए के और और हमने दुकानदार को पांच 500 के 6 नोट दिए मतलब की ₹3000 दिए हैं

 

अब यहां पर ग्राहक से खुले पैसे लेने के लिए हम या तो ₹5 ले सकते हैं या फिर ₹25 ले सकते हैं जिसमें इसे लेने के बाद हमारे पास एक जीरो वाली संख्या होगी वापस करने के लिए या फिर दो जीरो वाली संख्या होगी वापस करने के लिए

 

मतलब की ₹5 लेने पर हमें मात्र 2720 काटना है तो हमें वापस करना होगा ₹280 

अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह 280 कैसे पता चला इसका भी कोई ट्रिक है क्या 

 

जी हां इसका भी एक ट्रिक है जितने फुटकर पैसे हम मांग लेते हैं उसको हम हटा देते हैं और तो वहां पर जीरो हो जाता है 

 

जैसे की ₹5 फूट कर हमने लिया तो यहां पर 2720 ही काटना है

 

अब हमें क्या करना होता है जो भी अभी बचा हुआ है वहां से हम शुरू करते हैं और उसमें जोड़-जोड़ करके हम उसे अमाउंट तक पहुंचाते हैं जितने की ग्राहक ने दुकानदार को दिए हैं

 

यानी कि अब हमें 2720 से शुरू करना है और हमें 3000 तक पहुंचना है क्योंकि ₹3000 ग्राहक ने दिए हैं तो इसमें भी 00 का ध्यान रखा जाता है जैसे की सबसे पहले हम ₹80 जोड़ेंगे तो यह हो जाएंगे 2800 इसके बाद हम इसमें 200 और ऐड करेंगे तो यह हो जाएंगे 3000 मतलब कि हमें वापस करना है 80 और 200 मतलब की 280 रुपए कब ₹5 फूट कर लेने के बाद

 

आशा करते हैं दोस्तों की आपको दुकानदारी लेनदेन में फुटकर का हिसाब कैसे करें अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आप इस जानकारी को वीडियो फॉर्मेट में देखना चाहते हैं तो मैं अपने वीडियो का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में दे रहा हूं आप इस वीडियो को देखकर इस टॉपिक को और अच्छे से समझ सकते हैं

 

इसके बाद भी अगर आपके मन में और कोई कंफ्यूजन हो या कोई क्वेश्चन हो तो आप कमेंट जरुर कीजिए और साथ में यह भी बताना ना भूले कि आप अगला ब्लॉग किस टॉपिक पर देखना चाहते हैं या किस टॉपिक में आपको प्रॉब्लम है तो इस ब्लॉक में इतना ही मिलते हैं अगले एक और शानदार ब्लॉग के साथ जय हिंद

 

**डिस्क्लेमर**  

 

इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह किसी प्रकार की पेशेवर सलाह (जैसे कि वित्तीय, कानूनी, या चिकित्सा) का स्थान नहीं लेती है। पाठकों से अनुरोध है कि वे अपनी विशिष्ट परिस्थितियों के अनुसार विशेषज्ञ की सलाह लें।  

 

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी और सुझावों की सटीकता और पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है, लेकिन लेखक या प्रकाशक किसी भी त्रुटि, चूक, या किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाले परिणामों के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।  

 

पाठक स्वयं अपनी जिम्मेदारी पर यहां दी गई जानकारी का उपयोग करें।

 

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)