बेसिक सैलरी कैसे निकाले?
जानिए बेसिक सैलरी निकालने का सबसे आसान तरीका
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम अपनी टोटल सैलरी से अपनी बेसिक सैलरी निकालना सीखेंगे अगर आप गूगल पर बेसिक सैलरी के बारे में सर्च करेंगे तो उसमें तमाम डेफिनिशन आ जाती है जिसमें अलग-अलग तरह से बेसिक सैलरी को परिभाषित किया गया हैI
लेकिन अगर आपको संक्षिप्त में मोटे तौर पर बताया जाए तो बेसिक सैलरी किसी भी वेतन का आधार होती है और बेसिक सैलरी में अनेक प्रकार के बोनस, महंगाई भत्ते, यात्रा खर्च, मकान किराया भत्ता इत्यादि बहुत सारी चीज जोड़ने पर अंत में जो टोटल आता है उसे हम ग्रॉस सैलेरी कहते हैंI
खैर बेसिक सैलरी की जो परिभाषा ऊपर बताई गई है वह तो सरकारी नौकरी वालों के लिए है लेकिन भारत में और अन्य जगहों पर भी एक बड़ा समूह है जो जो की प्राइवेट नौकरी करता है और इस समूह में जो लोग आते हैं उन्हें बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलती हैं बस मालिक से एक सैलरी फिक्स की जाती है और उसी के हिसाब से महीने में भुगतान कर दिया जाता हैI
ऐसे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को अपनी अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ता है और वह 1 घंटे 2 घंटे या 4 घंटे या अगले पूरे शिफ्ट में या छे शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं जिससे उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके और वह अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकेI
हालांकि सरकार द्वारा काम के घंटे तय किए गए हैं जो की एक दिन में 8 घंटे होते हैं और अपने ज्यादातर जगहों पर देखा भी होगा कि एक दिन में 24 घंटे होते हैं तो आठ आठ घंटे की तीन शिफ्ट बनती है और कोई भी वर्कर या तो पहले शिफ्ट में 8 घंटे काम करता है या फिर दूसरे शिफ्ट में या फिर तीसरी शिफ्ट में I
लेकिन व्यावहारिक रूप में अगर देखा जाए तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो 9 घंटे 10 घंटे 11 घंटे 12 घंटे 14 घंटे और 18 घंटे ड्यूटी करते हैं जिससे उनकी पारिवारिक ज़रूरतें पूरी हो सकेI
आई दोस्तों अपने टॉपिक को समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं मान लेते हैं कि सूरज एक कंपनी में 12 घंटे काम करता है मतलब की सुबह 9:00 पर जाता है और रात में 9:00 पर उसे छुट्टी मिलती है और उसे महीने में ₹10000 मिलते हैंI
अब ऐसे में सूरज यह जानना चाहता है कि आखिर उसकी बेसिक सैलरी कितनी है और ओवरटाइम का कितना मिला क्योंकि टोटल मिलाकर 10000 मिल रहे हैं तो इसमें उसकी बेसिक सैलरी कितनी है और यही हमारे आज का टॉपिक भी हैI
तो चलिए हम लोग सूरज की बेसिक सैलरी पता करते हैं इसके बाद हम कुछ और उदाहरण लेकर इसको और अच्छे ढंग से समझेंगेI
देखिए जैसा कि ऊपर बताया गया कि सरकार द्वारा एक दिन में काम के लिए 8 घंटे तय किए गए हैं तो इस हिसाब से हम इसे पूरा भाग यानी कि हंड्रेड परसेंट मान लेते हैंI
अब अगर कोई 12 घंटे काम करता है तो अगर हम बेसिक काम के घंटे में तोड़कर बोले तो 8 घंटे और 4 घंटे मतलब कि काम की घंटी का एक पूरा भाग और आधा भाग और अगर इसे प्रतिशत में बोले तो 100% और 50%
मतलब कि सूरज द्वारा एक दिन में कुल 150 प्रतिशत काम किया जा रहा है इस हिसाब से उसे जो सैलरी मिल रही है वह बेसिक सैलरी का 150% हैI
अब बेसिक सैलरी निकालने के लिए हम साधारण प्रतिशत के नियमों का प्रयोग करेंगे तो इस तरह हमारा सवाल यह बनेगा की कितने रुपए का 150% 10000 होगा I
चलिए अभी सवाल को हल करते हैंI
मान लेते हैं कि x का 150 प्रतिशत 10000 होगा तब इसे गणित के रूप में लिखकर जब हम x का मान निकालेंगे तो वही हमारी बेसिक सैलरी होगीI
X का 150% = 10000₹
या, X × 150/100 = 10000₹
या, X = 10000₹ × 100
____________
150
X = 10000₹×2/3
X = 20000₹/3
X = 6666.66₹
तो आपने देखा दोस्तों सूरज अपनी सैलरी समझ रहा था 10000 लेकिन अगर देखा जाए तो उसकी बेसिक सैलरी सिर्फ और सिर्फ है 6666 रुपए 66 पैसे
मतलब की 8 घंटे का 666 और 66 पैसे और 4 घंटे ओवर टाइम का 3333 रुपए 33 पैसे इस प्रकार मिलाकर टोटल 10000 उसे मिल रहे हैं
और अगर वह सिर्फ 8 घंटे ही काम करे तो उसे मात्र महीने में 6666 रुपए ही मिलेंगे
दोस्तों अगर आपको यह गणित ना समझ में आ रही हो तो मैं आपको एक कैलकुलेटर ट्रिक् बताता हूं जिससे आप आसानी से कुछ ही एंट्रीज करके अपनी बेसिक सैलरी जान सकते हैं.
कैलकुलेटर ट्रिक
बेसिक सैलरी =
महीने की सैलरी × 8 ÷ काम के घंटे
कैलकुलेटर ट्रिक का उपयोग करने के लिए आपको दो चीज जाननी पड़ेगी जो भी वर्कर है उसे महीने में कितने मिलते हैं या कितने रुपए सैलरी मिलती है और 1 दिन में काम करने के लिए वर्कर को कुल कितने घंटे देने पड़ते हैं
तो चलिए इस कैलकुलेटर ट्रिक्स से सूरज की बेसिक सैलरी निकलते हैं तो इसके लिए हमें सबसे पहले उसके महीने की सैलरी 10000 इंटर करना होगा इसके बाद गुना का चिन्ह लगाना होगा इसके बाद 8 इंटर करना होगा इसके बाद भाग का चिन्ह लगाना होगा इसके बाद उसके काम के घंटे 12 घंटे इंटर करना होगा और कैलकुलेटर एंट्री इस प्रकार बनेगी
सूरज की बेसिक सैलरी=10000×8÷12=6666.66₹
आई दोस्तों एक और उदाहरण लेते हैं विमल एक सेल्समैन है और वह कपड़े की दुकान पर काम करता है वह सुबह 10:00 पर जाता है और उसकी छुट्टी रात 8:00 पर होती है और उसे महीने में ₹8000 मिलते हैं तो उसकी बेसिक सैलरी कितनी होगी?
तो लिए दोस्तों इसे हम फटाफट कैलकुलेटर से सॉल्व कर लेते हैं कैलकुलेटर से सॉल्व करने के लिए सबसे पहले हमें कैलकुलेटर में विमल की सैलरी 8000 इंटर करना होगा इसके बाद गुना का चिन्ह लगाकर आठ इंटर करना होगा इसके बाद भाग का चिन्ह लगाकर 10 इंटर करना होगा क्योंकि उसका एक दिन में 10 घंटे ड्यूटी हो रहा है
तो कैलकुलेटर एंट्री इस प्रकार होगीI
विमल की बेसिक सैलरी=8000×8÷10=6400₹
तो दोस्तों इस तरह से आपने देखा कि देखने में तो विमल की सैलरी 8000 है लेकिन अगर बेसिक सैलरी की बात की जाए मतलब की 8 घंटे के काम के हिसाब से तो उसे मात्र 6400 ही मिल रहे हैं और बाकी का जो ओवर टाइम है उसके उसे ₹1600 और मिल रहे हैं तो कुल मिलाकर महीने में ₹8000 हो जाएंगे
दोस्तों आप इसका सीधा-सीधा हिसाब भी लगा सकते हैं जैसे की विमल को 10 घंटे के ₹8000 मिल रहे हैं इस हिसाब से अगर दोनों में से एक-एक जीरो हटा दिया जाए तो 1 घंटे में ₹800 मिलेंगे इस हिसाब से 8 घंटे के 6400 हो गए और 10 घंटे के ₹8000 हो गए
तो दोस्तों आशा करते हैं कि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप उसे कमेंट सेक्शन में जाकर के जरूर पूछ सकते हैं और हां अपनी-अपनी बेसिक सैलरी बताना ना भूले साथ ही काम के घंटे भी जिसे अन्य लोगों को भी पता चल सके कि कौन कितने घंटे काम कर रहा है
साथियों हमें अपनी राय देना ना भूले कि आप अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर देखना चाहते हैं तुम मिलते हैं एक और शानदार आर्टिकल में