सवा, पौने, साढ़े, डेढ़, ढाई मोबाइल कैलकुलेटर से कैसे निकाले ?
मोबाइल से सवा, पौने, साढ़े, डेढ़, ढाई कैसे निकाले ?
दोस्तों आज के समय में खरीदारी तो हम हर रोज कई बार करते हैं और मार्केट में अलग-अलग चीज किलो के भाव से मिलती हैंI
लेकिन खरीदारी करते समय मार्केट में हमें कुछ ऐसे शब्द भी सुनाई देते हैं जिनके बारे में आमतौर पर हमें पढ़ाई-लिखाई में नहीं बताया जाता है जैसे की यह शब्द जो टाइटल में दिए गए हैंI
आज हम इन शब्दों के बारे में डिटेल में समझेंगे और जानेंगे कि कैसे हम मोबाइल की मदद से इनकी ठीक ढंग से वैल्यू निकाल सकते हैं तो चलिए बारी-बारी से समझना शुरू करते हैं।
# सवा
सवा शब्द किसी भी इकाई का चौथाई भाग होता है
जैसे अगर सवा किलो में लगा है तो 1 किलो में 1000 ग्राम होते हैं इसका चौथाई भाग 250 ग्राम होगा तो कहीं भी सवा लगाने पर उसमें 250 ग्राम बढ़ा देते हैं
जैसे की सवा सात किलो तो इसका मतलब 7 किलो और 250 ग्राम और सवा पाच किलो तो इसका मतलब 5 किलो और 250 ग्राम।
सवा महीना इसका मतलब महीने में 30 दिन होते हैं तो इसका 4 भाग करने पर एक भाग में साढ़े सात दिन आएंगे तो 30 दिन और साढ़े सात दिन का सवा महीना होता है
सवा दो लाख अब यहां पर यूनिट लाख आ गया है 1 लाख का चौथाई भाग 25000 होता है तो 2 लाख और 25000 को सवा दो लाख कहेंगे
इसी तरह से सवा तीन दर्जन अब एक दर्जन में 12 किलो होते हैं जिसका चौथाई भाग 3 केला हुआ तो सवा तीन दर्जन केले में तीन दर्जन मतलब कि 3×12= 36 और 3 केले और यानी की टोटल अगर 36+3=39 केले हैं तो इसे सवा तीन दर्जन केले कहेंगे!
# पौने
पौने के लिए हमे क्या करना होगा… जिस तरह से सवा के लिए हम चौथाई भाग बढ़ा रहे थे तो पौने में चौथाई भाग को घटाया जाता है
कहीं भी अगर किलो मे पौने लगा हुआ है तो उसमें इकाई भाग में 250 ग्राम को कम कर देते हैं उसके बाद जो आता है उसे हम पौने दो कहते हैं
जैसे की पौने दो किलो अगर बोला गया है तो 2 किलो में 2000 ग्राम होते हैं इसमें से 250 ग्राम कम कर देंगे तो 1 किलो 750 ग्राम को पौने दो किलो कहेंगे
पौने दो महीना तो इसमें एक महीने में 30 दिन होते हैं तो इसमें चौथाई भाग साढ़े सात दिन हुए तो अगर पौने तीन महीना कहा गया है तो 30×3= 90 दिन हुए
और इसमें साढ़े सात दिन हम कम कर देंगे तो इस तरह से आएंगे 90-साढ़े सात दिन=साढ़े 82 दिन
अगर पौने दो करोड़ कहा गया है तो 2 करोड़ में 200 लाख होते हैं जिसमें की चौथाई भाग 25 लाख हुआ इसको 200 में से कम कर देंगे मतलब 175 लाख को पौने दो करोड़ कहेंगे
# साढ़े
साढ़े जहां लगा होता है वहां हम आधा भाग बढ़ा देते हैं जैसे की साढ़े पांच किलो में 5 किलो पूरा-पूरा और आधा किलो और दे देंगे तो साढ़े पांच किलो हो जाएगा
इसी तरह से साढ़े तीन महीना के लिए 3 महीना में 90 दिन होते हैं और आधा महीना में 15 दिन मतलब की 90 दिन और 15 दिन मिलकर टोटल 105 दिन होंगे तब इसे साढ़े तीन महीना कहा जाएगा
इसी तरह से साढ़े सात लाख मतलब की 7 लाख और आधा लाख तो आधा लाख में 50000 होंगे तो 7 लाख और 50000 को साढ़े सात लाख कहेंगे
जैसे कि साढे तीन दर्जन केले तो एक दर्जन में 12 केले होते हैं तो 12×3=36 केले और आधा दर्जन में 6 केले 42 केले को साढे तीन दर्जन केले कहेंगे इस तरह से हम साढ़े को कैलकुलेट कर लेंगे ।
# डेढ़
आइये डेढ़ के बारे में बात कर लेते हैं यहां एक भाग और आधा भाग होता है और यह फिक्स होता है इसको किसी और के अंत में नहीं लगाते हैं
किसी भी इकाई में अगर डेढ़ लगा हुआ है तो उसका मतलब हुआ एक पूरा-पूरा भाग और आधा भाग
जैसे कि डेढ़ सौ बोला गया है तो इसमें ₹100 और ₹50 होगा मतलब की 100+50=150
अगर बोला गया है डेढ़ हजार तो इसका मतलब 1000 और आधा हजार मतलब की 1000+500=1500 इस प्रकार 1500 रुपए को डेढ़ हजार बोला जाएगा
डेढ़ करोड़
डेढ़ करोड़ में एक करोड़ और आधा करोड़ मतलब की 1 करोड़ और 50 लाख इस प्रकार एक करोड़ 50 लाख को डेढ़ करोड़ बोला जाएगा
डेढ़ सप्ताह
एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं तो 7 दिन और आधा भाग मतलब साढ़े 3 दिन 7 और साढ़े 3 दिन दोनों को बोला जाएगा डेढ़ सप्ताह मतलब 10 दिन और आधा दिन
इसी तरह से डेढ़ महीना तो डेढ़ महीना में 30 दिन और आज का आधा भाग 15 दिन और तो डेढ़ महीना में टोटल 45 दिन होंगे
# ढाई
ढाई भाग किसी भी यूनिट का दो भाग और आधा भाग होता है इसके बाद अगर आधा भाग बढ़ाते हैं तो साड़ी लग जाता है
जैसे 3:30 साढे चार साडे 5 साडे 6 7:30 इस तरह से ऊपर की सभी संख्याओं में साढे लगता है जबकि एक में जब आधा भाग बढ़ाते हैं तो उसको स्पेशली दो बोलते थे जिसको कि हम लोगों ने ऊपर देख लिया है और जब दो भाग में आधा भाग बढ़ाते हैं तो उसको ढाई बोलते हैं जैसे की ढाई रुपए में दो रुपए और आधा रुपए मतलब की 50 पैसे होंगे तो ₹250 पैसे को ढाई रुपए आ जाएगा अगर बोला जा रहा है ढाई सौ इसका मतलब 100 का दो भाग 200 और आधा भाग 50 250 को ढाई सौ कहेंगे ढाई हजार ढाई हजार में 2000 और 500 को ढाई हजार कहेंगे इसी तरह से ढाई महीना मतलब की दो महीना यानी की 30 30 60 दिन और 15 दिन और मतलब की 75 दोनों को ढाई महीना कहेंगे ढाई लाख 250000 रुपए को ढाई लाख कहेंगे ढाई सौ ग्राम 250 ग्राम को ढाई सौ ग्राम बोलेंगे
अब आई कैलकुलेटर ट्रिक्स देख लेते हैं तो कैलकुलेटर में यह सब एंट्री करने के लिए हम कैलकुलेटर अच्छा को का उसे करते हैं नॉर्मली हम हिंदी में तो इनको जानते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कैलकुलेटर एंट्री के लिए हमें इनको गणित में भी जानना होगा हमें जानना होगा कि कैसे हम अंकों में सब पौने सारे डेड ढाई लिख सकते हैं तो चलिए दोस्तों हम लोग देखते हैं नीचे की इनके कैलकुलेटर गुड़ा का क्या होंगे और कैसे हम इनका कैलकुलेशन मोबाइल या कैलकुलेटर से कर सकते हैं
- सवा,
- पौने,
- साढ़े,
- डेढ़,
- ढाई
Hello, this weekend is pleasant in support of me, since this
point in time i am reading this wonderful educational piece of writing here at my home.