सांझेदारी में बटवारा कैसे करें

सांझेदारी में बटवारा कैसे करें

 

अब खर्च का बंटवारा करें आसानी से…

दोस्तों अक्सर हम लोग साथ में मार्केट करने या घूमने जरूर जाते हैं या शॉपिंग करते हैं या फिर रूम में साथ में रहते हैं और वहां पर हमें खर्च का हिसाब करना होता हैI

 

देखिए अगर आप एक साथ मार्केट गए हैं आपने कुछ खरीद आपके दोस्त ने कुछ और खरीदा और अन्य लोगों ने कुछ और खरीद अपने-अपने लिए और अपने-अपने पैसे से तब तो हिसाब की कोई बात ही नहीं है

या फिर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और अपने पैसे से अकेले तो भी हिसाब की कोई बात नहीं हैI

 

या फिर आप बाहर गए हैं कमाने और वहां पर आप अकेले रूम लेकर खुद ही बनाते हैं सारे खर्चों को मैनेज करते हैं अकेले रूम में रहते हैं तो भी हिसाब की जरूरत नहीं होती क्योंकि आप अपनी मर्जी के खुद मालिक हैं और आपसे कोई पूछने नहीं आता है कि आपने कितना खर्च किया और कितना बचाया

 

हालांकि यह बात और है कि अपना खुद का मेंटेनेंस और बजट रखना जरूरी होता है तो जानकारी के लिए कि मैं कितना इनकम किया और कितना खर्च किया इसके लिए आप अपना हिसाब चाहे तो रख सकते हैं लेकिन आज का हमारा टॉपिक यह नहीं है

 

आज का आज का हमारा टॉपिक तो यह है कि जैसे मान लीजिए की चार दोस्त मिलकर साथ में घूमने गए तो वहां पर सब साथ-साथ घूम रहे हैं सारी सेवाएं साथ-साथ ले रहे हैं और जैसे सभी ने मिलकर फुल्की खाया तो सब ने साथ में खाया सभी ने कहीं होटल का कमरा लिया तो साथ में लिया सभी ने अगर ऑटो बुक किया तो साथ में किया इस तरह से अब अगर मान लेते हैं मान लेते हैं कि उनमें यह तय किया जाता है कि चलो जितने खर्च होंगे हम लोग आपस में मिल बाटकर कर लेंगे जिसके पास जितने पैसे होंगे वह मौके पर खर्च कर देगा इसके बाद घर लौटने पर साथ में बैठकर हिसाब बराबर किया जाएगा

 

या फिर आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि चार-पांच लोग मिलकर साथ में बाहर रहते हैं रूम लेकर वहां पर राशन पानी सब एक साथ खाना बनाते हैं और कहते हैं और अपने-अपने ड्यूटी करते हैं नौकरी जॉब जो भी काम है वह करते हैं कमाते हैं पैसे तो वहां पर भी यह होता है कि चलो सभी लोगों में जिसके पास पैसे हैं वह खर्च कर देगा इसके बाद महीने में हिसाब का बंटवारा हो जाएगा सब पर बराबरी से हिसाब बराबर कर लिया जाएगा

 

तो दोस्तों आज का टॉपिक भी यही है और आज के टॉपिक को समझने के लिए लिए हम एक क्वेश्चन ले लेते हैं जो इस प्रकार है…

 

चार दोस्त रूम लेकर एक साथ रहते हैं जिसमें एक महीने में मोहित ने 3200 रुपए खर्च किए, रवि ने 1800 रुपए खर्च किए, अमन ने ₹700 खर्च किए और सूरज ने ₹900 खर्च किए तो महीने के लास्ट में हिसाब करने पर साझेदारी में बंटवारा कैसे करें मतलब की कौन किसको कितने रुपए देगा तो हिसाब बराबर होगा?

 

तो चलिए दोस्तों अपने इस क्वेश्चन को सॉल्व करते हैं और समझते हैं कि यह बटवारा कैसे होगा यह हिसाब कैसे बराबर होगा यह हिसाब बहुत ही सरल है बस थोड़ा सा आपके दिमाग लगाकर समझना है।

 

देखिए इसमें कोई चार स्टेप्स फॉलो करने हैं जो कि इस प्रकार हैं…

स्टेप 1- सबसे पहले सभी खर्चों को जोड़कर के कुल खर्च निकालना होगा

स्टेप 2- इसके बाद कुल खर्च में लोगों की संख्या से भाग देना पड़ेगा मतलब की औसत खर्च निकालना होगा

(जितने भी लोग होंगे जैसे की चार लोग या पांच लोग मिलकर कोई काम करते हैं)

स्टेप 3- अब औसत खर्च में से सभी लोगों के द्वारा किए गए खर्च को बारी-बारी से घटना होगा

स्टेप 4- अब जिसने भी ज्यादा पैसे खर्च किए हैं उसे पैसे मिलेंगे क्योंकि उसने औसत से ज्यादा खर्च किया हुआ है और जिन्होंने कम खर्च किया है उन्हें पैसे देने होंगे क्योंकि उन्होंने औसत से कम खर्च किया है

 

तो चलिए दोस्तों अब इन स्टेप एस को फॉलो करते हुए अपने ऊपर के क्वेश्चन को सॉल्व करते हैं

 

तो चलिए कुल खर्च निकालने के लिए हम सभी के खर्चों को बारी-बारी से जोड़ लेते हैं तो कुल खर्च इस प्रकार होगा

 

कुल खर्च = 3200₹ + 1800₹ + 700₹ + 900₹

            = 6600₹

 

अब लिए औसत खर्च निकाल लेते हैं तो जैसा कि आपने क्वेश्चन में देखा कुल चार लोगों ने मिलकर खर्च किया है यानी की चार लोगों की साझेदारी है तो कुल खर्च में चार से भाग देना होगा जो कि इस प्रकार है

 

औसत खर्च = कुल खर्च ÷ साझेदार  संख्या

 

औसत खर्च = 6600₹ ÷ 4

               = 1650₹

इस तरह से औसत खर्च आए हैं 1650 रुपए

 

अब हमें यह पता लगाना है कि किसको कितने रुपए देने पर या लेने पर हिसाब बराबर होगा तो इसके लिए हमें औसत खर्च में से सभी द्वारा किए गए खर्च को घटाएंगे तो लिए घटकर देखते हैं

 

मोहित का हिस्सा = 1650₹-3200₹

                      = -1550₹

रवि का हिस्सा = 1650₹-1800₹

                      = -150₹

अमन का हिस्सा = 1650₹-700₹

                      = 950₹

सूरज का हिस्सा = 1650₹-900₹

                      = 750₹

 

जब हम ओसत खर्चे में से सभी के द्वारा खर्च किए गए रकम को घटा देंगे तो कहीं-कहीं पर माइंस आएगा और कहीं-कहीं पर प्लस आएगा तो यहां आपको ध्यान से समझना होगा जिनका हिस्सा माइंस में आया है उन्हें उतने रुपए मिलने चाहिए हिसाब बराबर करने के लिए और जिनका जिनका हिस्सा प्लस में आया होगा उन्हें उतने रुपए उतने उतने रुपए देने होंगे हिसाब को बराबर करने के लिए

 

तो दोस्तों यहां पर आप जैसा कि देख सकते हैं कि मोहित के हिस्से में माइनस 1550 रुपए आ रहा है इसका मतलब मोहित को 1550 रुपए मिलने चाहिए जबकि रवि के हिस्से में माइनस 150 रुपए आ रहा है मतलब की रवि को 150 रुपए मिलने चाहिए तो कुल मिलाकर माइंस में दो ही हैं और इन दोनों का टोटल जो खर्च है वह होगा इस प्रकार

 

मोहित और रवि को मिलने वाली कुल राशि

= 1550₹ + 150₹

=1700₹

 

इसी तरह हम लोगों ने देखा कि अमन को और सूरज को देना होगा पैसे हिसाब बराबर करने के लिए तो अमन को 950 रुपए देना है और सूरज को 750 रुपए देना है तो इन दोनों रकम को मिलाकर कुल देने वाले रुपए

 

तो अमन और सूरज के द्वारा कुल मिलाकर दी जाने वाली राशि = 950₹ +750₹ 

              = 1700₹

 

इस प्रकार हम लोगों ने देखा कि दी जाने वाली राशि मिलने वाली राशि के बराबर है मतलब कि अमन और सूरज मिलाकर टोटल ₹1700 देंगे और मोहित और रवि मिलकर ₹1700 लेंगे जिसमें से की मोहित को 1550 रुपए मिलेगा और रवि को ₹150

 

इस प्रकार हिसाब बराबर हो जाएगा और सबके हिस्से का खर्च 1650 रुपए आया है और अगर आप इन सबको जोड़कर देखेंगे तो टोटल खर्च के बराबर हो जाना चाहिए तो आईए देखते हैं

 

मोहित का खर्च + रवि का खर्च + अमन का खर्च + सूरज का खर्च = टोटल खर्च

1650₹ + 1650₹ + 1650₹ + 1650₹

                    = 6600₹

 

तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको अब यह टॉपिक समझ में आ गया होगा की साझेदारी में बटवारा कैसे करें कैसे हिसाब बराबर करें किसको पैसे देना होगा और किसको पैसे लेना होगा तो हिसाब बराबर होंगे 

 

जी हां दोस्तों उम्मीदों का प्रभात डॉट काॅम पर आपको ऐसे ही जानकारी भरे लेख मिलते हैं जो आपको लाइफ में काम आते हैं आपको गाइड करते हैं और आपकी परेशानी को दूर करते हैं अगर अभी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर के पूछ सकते हैं

 

अगर आप इस टॉपिक को वीडियो के फॉर्मेट में देखना चाहते हैं तो आपको उसका लिंक नीचे दिया गया है आप वहां पर जाकर देख सकते हैं जो कि हमारे यूट्यूब चैनल उम्मीदों का प्रभात पर उपलब्ध है वहां पर भी हम ऐसे ही वीडियो अपलोड करते रहते हैं और अगर आप रेगुलर अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके बैल आइकन दबाना ना भूले तो मिलते हैं फिर एक नए शानदार ब्लॉक में आपके किसी और परेशानी वाले टॉपिक के साथ

you can also watch the same content by touching this link

 

 जय हिंद

 

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)