9000 के हिसाब से 1 दिन का कितना हुआ?
जी हां दोस्तों यह सवाल हम लोगों के मन में अक्सर घूमते रहते हैं हम से ज्यादातर लोग नौकरी करते हैं या बहुत से कार्य करते हैं l
अधिकांश लोगों को महीने का वेतन दिया जाता है और महीने में पैसा मिलता है जो भी कार्य करते हैं ऐसे में यही सवाल बार-बार मन में आता है कि हमें महीने में तो इतने हजार रुपए मिल रहे हैं।
किसी को ₹8000 मिल रहे हैं किसी को ₹9,000 मिल रहे हैं किसी को ₹6000 मिल रहे हैं किसी को ₹7000 मिल रहे हैं लेकिन एक दिन का अगर सैलरी निकालना हो तो कितना होगा
ठीक इसी तरीके से कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि हमारी महीने की सैलरी इतनी है तो घंटे के हिसाब से कितने पैसे बनेंगे हर घंटे मै कितना कमा रहा हूं और कुछ लोग तो अपना मिनट और सेकंड का भी इनकम जोड़ना चाहते हैं।
जी हां दोस्तों अगर आपके भी मन में इस तरह के सवाल उमड़ रहे हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं और आप सभी का स्वागत है हमारे
इस शानदार ब्लॉक पोस्ट में…
इस सवाल का जवाब जानने के लिए पहले हमें कुछ बातों को जानना होगा जैसे की महीने में कितने वर्किंग डे होते हैं और कितने हॉलीडे होते हैं महीने में कितने दिन काम पर जाना होता है और कितने दिन छुट्टी रहती है इसके साथ ही साथ हर दिन कितने घंटे काम करना पड़ता है
अगर आप इन सवालों के जवाब खोज लेते हैं तो इन जवाबो की मदद से आप एक दिन की कमाई आसानी से निकाल सकते हैं कि हर दिन कितने रुपए की कमाई हो रही है इसके साथ ही साथ अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हर घंटे कितने रुपए की इनकम हो रही है तो वह भी आप पता लगा सकते हैं और इसके साथ ही साथ अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हर मिनट कितने रुपए की कमाई हो रही है तो वह भी आप पता लगा सकते हैं
देखिए महीने में औसतन 30 दिन हम लोग कैलकुलेशन के लिए लेते हैं जबकि अगर आप देखेंगे तो वास्तव में किसी महीने में 31 दिन होते हैं किसी महीने में 30 दिन होते हैं किसी में 28 तो किसी में 29 लेकिन जब भी हम कैलकुलेशन की बात करते हैं तो उसमें महीने में 30 दिन ही लिया जाता है
अब यहां पर कुछ लोगों का ऐसा प्राइवेट काम होता है जिसमें उनका 30 दिन रोज-रोज अपने काम पर जाना पड़ता है जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जिनको 30 दिन ना जा करके केवल सोमवार से शनिवार तक काम करना पड़ता है और रविवार को छुट्टी मिलती है
अब यहां से हमारा सवाल दो भागों में बट जाता है एक तो वह जो 30 दिन काम पर जाते हैं और दूसरे वह जो जिनको संडे में छुट्टी मिलती है तो पहले हम बात करेंगे 30 दिन काम पर जाने वाले लोगों के लिए।
तो अगर महीने की सैलरी मान लेते हैं ₹9000 है और एक दिन की कमाई निकालना चाहते हैं कि एक दिन में कितने की कमाई हो रही है तो इसके लिए आपको क्या करना होगा..
इसका कैलकुलेशन हम निम्न प्रकार से करेंगे जो कि हम लोग कैलकुलेटर से करेंगे तो सबसे पहले आपको कैलकुलेटर में टाइप करना होगा जो भी आपकी महीने की सैलरी है वह आपको सबसे पहले कैलकुलेटर में इंटर करना है
अब अगर आपकी महीने की सैलरी 9000 है तो आप 9000 इंटर करेंगे अगर आपकी सैलरी महीने की 5000 है तो 5000 इंटर करेंगे अगर 8000 है तो 8000 इंटर करेंगे 7000 है तो 7000 इंटर करेंगे 6000 है तो 6000 सबसे पहले इंटर करेंगे
मेरे वाले केस में मैं 9000 माना है तो हम सबसे पहले 9000 इंटर कर ले रहे हैं इसके बाद आपको डिवाइड करना है यानी कि भाग करना है दोनों की संख्या से ठीक है तो इसके बाद दूसरे नंबर पर आप भाग का चिन्ह लगाएंगे और भाग का चिन्ह लगने के बाद आपको 30 इंटर करना है
अब यहां पर आप समझ लीजिएगा यह 30 हम इसलिए इंटर कर रहे हैं क्योंकि जो भी व्यक्ति है वह रोज-रोज कम पर जाते हैं मतलब की 30 दिन काम पर जाते हैं और महीने में औसतन 30 दिन लिया जाता है
किस तरह से आपका एक दिन का कमाई निकल चुका है जो कि आपको आपके कैलकुलेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा..
अब इसी में जिन लोगों का महीने में संडे को ऑफ रहता है मतलब की छुट्टी रहती है उनको 30 से भाग नहीं देना है बल्कि एक महीने की सैलरी इंटर करने के बाद 30 में से चार संडे निकाल देंगे क्योंकि एक महीने में चार रविवार होते हैं तो हम 30 में 4 दिन कम कर देंगे तो 26 दिन बचे तो 26 से डिवाइड करना होगा
जैसे कि अगर सैलरी 9000 है और महीने में रविवार को छुट्टी रहता है तो हमारी कैलकुलेटर एंट्री इस प्रकार होगी पहले हम 9000 इंटर करेंगे भाग का चिन्ह लगाएंगे उसके बाद 26 इंटर करेंगे अब जो भी रिजल्ट आएगा वह एक दिन का सैलरी होगा
इस तरह से दोनों ही केस में हम लोगों ने एक दिन की कमाई या एक दिन की सैलरी का हिसाब निकाल लिया की 1 दिन का कमाई कितना होगा
अब अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हर घंटे की कमाई मेरी कितनी है यानी मेरा 1 घंटे का चार्ज कितना है तो आपको यह जो 1 दिन की कमाई है इसमें आपको प्रतिदिन के काम के घंटे से डिवाइड करना होगा मान के चलिए
अगर आपकी महीने की सैलरी 9000 है आप 30 दिन काम पर जाते हैं और रोज आपको 8 घंटे ड्यूटी करना पड़ता है तो 1 घंटे का चार्ज निकालने के लिए आपको पहले एक दिन की कमाई ऊपर के तरीके से निकलना होगा
और एक दिन की कमाई निकालने के बाद आपको उसमें 8 से डिवाइड करना होगा इस तरह से जो रिजल्ट आएगा वह 1 घंटे का चार्ज होगा क्योंकि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखकर आसानी से समझ सकते हैं
अब अगर आप 1 मिनट की कमाई निकालना चाहते हैं तो आपको घंटे की कमाई निकालने के बाद ऊपर दिए गए तरीके से निकलने के बाद आपको उसमें 60 से भाग देना होगा फिर से क्योंकि एक घंटे में 60 मिनट होते हैं
जब आप 60 से भाग दे देते हैं तो जो रिजल्ट आता है वह आपकी 1 मिनट की इनकम होगी
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न मेरी एक महीने की सैलरी 6000 है तो 1 दिन का कितना होगा ?
प्रश्न दो मेरी एक महीने की कमाई ₹8000 है तो एक दिन का कितना हुआ ?
7000 के हिसाब से 1 दिन का कितना हुआ ?
5000 के हिसाब से 1 दिन का कितना रुपए होगा ?
11500 के हिसाब से 1 दिन का कितना होगा?
7500 हजार के हिसाब से 1 घंटे का कितना हुआ?
अगर कोई महीने का 12000 पता है तो उसका 1 घंटे का इनकम कितना होगा ?
6500 हजार महीना के हिसाब से एक दिन का कितना हुआ ?
10000 महीना के हिसाब से 1 दिन का कितना हुआ?
13000 महीना से 1 घंटे का कितना हुआ 1 मिनट का कितना हुआ?