₹8,000 महीने के हिसाब से एक दिन का कितना हुआ
दुनिया में हर एक व्यक्ति काम करता है और काम के बदले उसे पैसे मिलते हैं उसे पैसे से वह अपना खर्च चलता है परिवार की जरूरत को पूरा करता है अगर देखा जाए तो भारत में औसतन जो एक निम्न मध्यम के बीच का जो एवरेज सैलेरी है किसी का 6000 है किसी का 7000 है किसी का ₹8000 महीने हैं किसी का 9000 है किसी का 10000 है तो किसी का 11000
और जब महीने के लास्ट में सैलरी मिलती है तो अक्सर करके एक सवाल जो मन में घूमने लगता है कि आखिर मेरे एक महीने की इनकम ₹8000 है तो ₹8000 महीने के हिसाब से एक दिन का कितना रुपए हुआI
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग इसी क्वेश्चन पर चर्चा करेंगे इसके साथ ही साथ हम घंटा और मिनट का भी निकलेंगे तो देखिए दोस्तों इसका तरीका बहुत ही आसान है अगर आप 1 दिन की सैलरी निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आप महीने में 30 दिन काम पर जाते हैं या फिर संडे को बंद रहता है और केवल 26 दिन ही जाते हैंI
तो इस तरह से हमारा काम दो भागों में बढ़ गया एक संडे को छुट्टी वाला और एक बिना छुट्टी वाला आपको देखना होगा दोनों में से कि आप किस कैटेगरी में आते हैं इसके बाद आपको क्या करना होगा आपकी महीने की जो भी सैलरी होगी अगर आप 30 दिन जाते हैं तो आपको उसमें 30 से डिवाइड करना होगा यानी की 30 से भाग देना होगा
यहां हमने महीने की सैलरी ₹8000 को माना है, तो हम 8000 को 30 से भाग देंगे…
8000 ÷ 30 = 266.66
जैसे ही आप 30 से भाग देंगे तो आपको एक दिन की सैलरी का पता चल जाएगा
मतलब के 266 रुपए और 66 पैसे एक दिन के।
अब अगर अगर आप 1 घंटे की सैलरी निकालना चाहते हैं तो आपको यह देखना होगा कि हर दिन में कितने घंटे ड्यूटी करते हैं जब आपका एक दिन का सैलरी आ जाएगा तो आपके जो काम के घंटे होंगे जो की आमतौर देखा जाए तो 8 घंटे निर्धारित किए गए हैं लेकिन किसी-किसी का 9 घंटा भी किसी किसी का 10 घंटा भी होता है तो आप हर दिन जितना घंटे काम करते हो अपनी एक दिन की सैलरी आ जाने पर उसमें आप काम के घंटे से डिवाइड करेंगे जैसे कि अगर हम उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि 8 घंटे 1 दिन में ड्यूटी करना होता है तो लोगों का आंसर आया हुआ है उसमें हम 8 से डिवाइड कर देंगे
266.66 ÷ 8 = 33.33
इस तरह से हर घंटे का इनकम आ जाएगा
अगर आप हर मिनट का इनकम निकालना चाहते हैं तो घंटे का जो भी रुपए आया हुआ है उसमें आप 60 से फिर भाग करेंगे तो मिनट का चार्ज 1 मिनट का चार्ज कितना होगा वह भी आपको पता चल जाएगा
33.33 ÷ 60 = 0.55
आपसे हर मिनट की इनकम आ गई है आप 0.55 प्रति मिनट कमाते हैं मतलब की 55 पैसे प्रति मिनट।
अब लिए दूसरे टाइप के क्वेश्चन पर चर्चा कर लेते हैं यही अगर आप संडे को छुट्टी आपका रहता है और आप संडे को कम पर नहीं चाहते हैं तो आपको अपने सैलरी में 26 से डिवाइड करना होगा तो आपका एक दिन का सैलरी आपको मिल जाएगा जैसे कि हम अपने 8000 सैलरी के लिए कैलकुलेशन कर लेते हैं तो इसमें हमें 26 से डिवाइड करना होगा कैलकुलेटर ट्रिक
8000 ÷ 26 = ₹307.69
THANKYOU