एआई (AI) का प्रयोग कैसे करें?
क्रांतिकारी परिवर्तन की तरफ आगे बढ़े!
दोस्तों अगर देखा जाए तो हम लोग 2024 में जी रहे हैं और मानव सभ्यता के 2000 साल बीतने के बाद आज का समय बहुत ही आधुनिक और सुनहरा समय हैI
आज जहां चारों ओर बहुत ही क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं और हमारे चारों ओर चीज बहुत तेजी से बदल रही हैं ऐसे में हमें अपने विचारों अपने कार्यशैली को भी समय के हिसाब से बदलना बहुत ही जरूरी हैI
आप माने या ना माने दोस्तों लेकिन आज का समय बहुत बदल चुका है और पूरी दुनिया एक प्रकार से दो भागो में बट चुकी है
बात करें अगर पहला भाग की तो पहले भाग में आने वाले जो भी इंसान हैं वह अब तक पुराने तरीके से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं और अपनी कार्यशैली और व्यवहार पुराने तरीके पर चला रहे हैं!
जबकि दूसरा भाग जो है उसमें ऐसे इंसान आते हैं जो समय के साथ विचारों में परिवर्तन और कार्य प्रणाली में परिवर्तन करने वालों का है आज के दौर में जो भी बदलाव हो रहे हैं वह उसे अपडेट हो रहे हैं उससे लाभ उठा रहे हैं और जीवन में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं
अब दोस्तों फैसला आपको लेना है कि आप बदलती हुई दुनिया के साथ बदलना चाहते हैं या फिर पुराने ही तरीके को अपनाकर पीछे और पीछे और पीछे होते जाना चाहते हैं
तो आप अपने फैसले के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम अपने ब्लॉग के टॉपिक को आगे बढ़ते हैं और चलिए जानते हैं कि हम एआई का उपयोग कैसे कर सकते हैं!
इसके लिए हम अपने दैनिक जीवन में काम आने वाले 10 कामों की हेडिंग ले ले रहे हैं लेकिन आई का उपयोग आप इन 10 कामों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी जीवन के किसी भी काम के लिए कर सकते हैं
यह तो एक शुरुआत है जब आप एआई उपयोग करने लगेंगे तो तमाम नए-नए इतिहास आपके मन में आएंगे और आप सोचेंगे कि कैसे आप आई का उपयोग अपने हर काम के लिए कर पाएंगे
एआई का प्रयोग से अपना काम आसान बनाने के 10 तरीके
- टाइपिंग करने में
- प्रोजेक्ट बनाने में
- स्क्रिप्ट लिखने में
- वीडियो बनाने में
- थंबनेल या इमेज बनाने में
- अपनी आवाज का क्लोन बनाने में
- पढ़ाई करने में
- अपना स्वास्थ्य सुधारने में
- पैसे कमाने में
- कम समय में ज्यादा काम करने में
तो लिए दोस्तों हम इन टॉपिक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं
टाइपिंग करने में
जी हां दोस्तों आज से 5 साल या 10 साल पहले जब तक आई नहीं आया था तब तक लिखने के लिए कीपैड से उंगलियां द्वारा टाइपिंग करना पड़ता था लेकिन जब से ए ए आया है तो वॉइस टाइपिंग की मदद से आप बोल करके लिख सकते हैं आप जरा सोचिए की उंगलियों से 1 मिनट में मात्र 40 से 50 शब्द तक ही लिखा जा सकते थे वहीं वॉइस टाइपिंग द्वारा बोल-बोलकर लिखने से आप 1 मिनट में आप 100 200 शब्द आसानी से लिख सकते हैं पहले जहां एक प्रोजेक्ट बनाने में दिन भर का समय लगता था टाइपिंग कर करके उंगलियों से टाइपिंग कर कर के लिखने में वही बड़े-बड़े टाइपिंग के प्रोजेक्ट्स बोलकर आसानी से मिनट में बनाए जा रहे हैं
आप सोच लीजिए कि यह जो ब्लॉग लिखा जा रहा है वह भी मैं वॉइस टाइपिंग की मदद से ही कर पा रहा हूं लेकिन हां इसकी एक कमी मैं आप सभी से बताना चाहता हूं आप अगर ध्यान से देखेंगे तो इसमें कहीं पर मात्राओं की यह शब्दों की गलती हो सकती है तो टाइपिंग करने के बाद एक बार आपको बारीकी से जरूर चेक करना होगा और गलत शब्दों को सही शब्दों से रिप्लेस करना होगा
प्रोजेक्ट बनाने में
अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके कॉलेज या विद्यालय से आपको कोई भी प्रोजेक्ट दिया गया है साइंस से या फिर मैथ्स से या फिर और भी बायो से या अन्य किसी भी विषय से संबंधित
तो आप इसे ए की मदद से आसानी से कर सकते हैं वैसे तो इस समय हर एक कंपनी अपनी आई लाने के होड़ में लगी हुई है जिसमें से गूगल का ए ए gemalके नाम से है एलोन मस्क की कंपनी स ए के नाम से अपने आई को लॉन्च की है फेसबुक इंस्टाग्राम का आई मी ए के नाम से है जो कि आपको अपने व्हाट्सएप में ब्लू रिंग की तरह दिखता होगा
परंतु इन सब से अलग एक ऐसा ऐब है जो स्वतंत्र रूप से लांच हुआ है और सबसे ज्यादा पॉपुलर है इसका नाम है चैट जी पी टी
दोस्तों चैट गुप्त एक ऐसा टूल है इससे आप लेटर लिखने के लिए कहेंगे तो यह लेटर आपके लिए लिख देगा इसके लिए आप ईमेल लिखने के लिए बोलेंगे तो आप यह यह एक आपके लिए ईमेल लिख देगा
मतलब की कुछ भी और सब कुछ यह आपके लिए कर सकता है बस आपको इसे कमान देना आना चाहिए जिसको इसकी भाषा में प्रॉन्प्ट कहा जाता है
स्क्रिप्ट लिखने में
आपको किसी भी वीडियो का स्क्रिप्ट लिखना है तो आपको सबसे पहले गूगल पर चैट जी पी टी टाइप करना है जो भी सर्च रिजल्ट्स आपको दिखेंगे उसमें से पहले दो या तीन स्पॉन्सर्ड होंगे और उनका लोगों कुछ डार्क होगा इसके बाद तीसरा या चौथे नंबर पर आपको ओपन ए का प्रोडक्ट दिखेगा चैट जी पी टी यह ओरिजिनल प्रोडक्ट है वह होगा उसे आपको खोल लेना है
इसे खोलने के बाद यह आपसे कमान मांगेगा टाइप करने के लिए जिसे इसकी भाषा में प्रॉन्प्ट कहते हैं जब हम इसे सही प्रॉन्प्ट देते हैं तो यह हमारा मनचाहा स्क्रिप्ट हमारे लिए तैयार कर देता है अगर हमें इसमें कुछ मॉडिफिकेशन करना है तो वह भी हम इसमें कर सकते हैंI
वीडियो बनाने में
आज की दौड़ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना एडवांस हो चुका है कि यह हमारे लिए वीडियो भी बना देता है जैसा हम चाहे बस इसके लिए हमें कुछ चीज़ फॉलो करनी होगी जैसे वीडियो बनाने के लिए टॉपिक से रिलेटेड वीडियो क्लिप होनी चाहिए जो कि आई आपके लिए खोज तो देगा लेकिन उसे उसे तरह का कमान देना पड़ेगा
ए ए से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक सेलेक्ट करना होगा एक टाइटल चुनना होगा और उसे टाइटल के अनुसार वीडियो की स्क्रिप्ट लिखनी पड़ेगी यानी कि प्रॉन्प्ट लिखना होगा जब यह प्रॉन्प्ट हम आई वीडियो बनाने वाली वेबसाइट को देते हैं तो वह हमारे प्लांट के अनुसार वीडियो का विजुअल तैयार कर देते हैं
आप हमारे वीडियो में ऑडियो ऐड करना होगा जिसके लिए फिर से हम ए से मदद ले सकते हैं और उसे हमारे टॉपिक से रिलेटेड ऑडियो स्क्रिप्ट लिखने के लिए बोल सकते हैं जब वह ऑडियो स्क्रिप्ट लिख लेगा तो हम उसे ऑडियो जनरेटर वेबसाइट पर जाकर वह स्क्रिप्ट पेस्ट करके उसका ऑडियो जनरेट कर लेंगे अब हम जहां से हमने वीडियो बनाया है वहां जाकर यह ऑडियो उसमें ऐड कर देंगे इस तरह से हमारा एडवांस्ड वीडियो रेडी हो जाएगाI
थंबनेल या इमेज बनाने में
आज के दौर में दोस्तों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कुछ भी किया जा सकता है लेकिन इससे पहले आपको उसे कमान देना आना चाहिए यानी कि उसे प्रॉन्प्ट देना आना चाहिए अगर आप जानते हैं कि आई को कैसे फ्रंट देना है तो आप उसे थंबनेल या इमेज आसानी से क्रिएट कर सकते हैं बस आपको उसमें यह बताना होता है कि आप जो इमेज क्रिएट करना चाहते हैं उसमें कौन-कौन सी चीज होनी चाहिए
अपनी आवाज का क्लोन बनाने में
दोस्तों आप जैसा बोलते हैं आपके जो आवाज का जो एक है जो उसकी पिच है एक बार उसे ए पर अपलोड करने के बाद वह आपके पीछे और आवाज की कॉपी कर लेता है इसके बाद उसको टेक्स्ट देकर उसे अपनी आवाज के रूप में कोई भी ऑडियो जनरेट किया करवाया जा सकता है
पढ़ाई करने में
दोस्तों आज आई का जमाना है अगर आप पढ़ रहे हैं तो अगर आप अपने टीचर से कोई भी सवाल पूछते हैं तो वह आपको सीमित जवाब देता है जिसका सही होना या ना होना उसके विवेक पर और निर्भर करता है लेकिन जब आप ए से कोई सवाल पूछते हैं तो वह इंटरनेट पर पड़ी हुई हर एक चीज को खंगालता है उसके बाद आपको जानकारी मुहैया करवाता है
चाहे आप कोई भी पढ़ाई कर रहे हो आई आपकी हर एक टॉपिक हर एक पढ़ाई हर एक सिलेबस में काम आता है और आपकी मांगे गए डाटा और जानकारी को मुहैया करवाता है
अपना स्वास्थ्य सुधारने में
आप यहीं से पूछेंगे कि 90 दिनों में वेट लॉस कैसे करें वह आपको स्टेप बाय स्टेप्स टू डू लिस्ट दे देगा इसी तरह से आप पूछेंगे कि हमें अपना वेट गेन करना है तो वह इसकी भी लिस्ट दे देगा आप उसे पूछेंगे मुझे यह बीमारी है कौन सा योगा करना चाहिए वह भी आपको वह बता देगा आपको बताना है आपको कौन सी बीमारी है आपको आपका डे प्लान तैयार कर देगा इस तरह से आई से आप अपने स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं
पैसे कमाने में
अगर आपकी आई से बोलेंगे कि मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 टिप्स दे दो तो वह आपको 10 टिप्स डिस्क्रिप्शन और डिटेल में दे सकता है अगर आप उसे पूछेंगे मुझे तुरंत अमीर बनना है तो उसका तरीका भी आपको बता देगा अगर आप पूछेंगे कि मुझे यूट्यूब में कैसे सफल होना है तो वह इसका तरीका भी आपको बता देगा आप उसको बोलेंगे कि कम पैसे में बिजनेस कैसे खड़ा करें तो उसका जवाब भी दे देगा इस तरह से ए आई आपको अलग-अलग माध्यम से पैसे कमाने के तरीके बता सकता है और भी बहुत कुछ आपको पैसे कमाने के संबंध कर सकता है
कम समय में ज्यादा काम करने में
इस तरह से देखा जाए तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके कम समय में अधिक कम कर सकते हैं जो काम दो महीने में होगा वह दो दिन में कर सकता है जो 2 घंटे में होगा वह 2 मिनट में कर सकता है
इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज का इंटरनेट और कंप्यूटर का योग एक स्वर्णिम युग और स्वर्णिम अवसर लेकर के आया है लेकिन हम पूरी तरह से आई पर निर्भर नहीं हो सकते हैं उसके द्वारा दिए गए रिजल्ट को हमें अपने विवेक के अनुसार उसे करना होता है कभी-कभी यह गलत रिजल्ट भी दे सकता है इसलिए किसी भी आई का प्रयोग करने से पहले आप उसकी गुणवत्ता की जांच पर जरूर कर लें
डिस्क्लेमर
“एआई का प्रयोग कैसे करें?” पर दी गई जानकारी सामान्य मार्गदर्शन के रूप में प्रस्तुत की गई है। एआई तकनीकों का उपयोग करते समय, उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन उपकरणों को सही और जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर रहे हैं। तकनीकी, कानूनी, और नैतिक दृषटिकोन से संबंधित किसी भी प्रकार की सलाह के लिए, विशेषज्ञों से परामर्श लेना महत्वपूर्ण है। हम किसी भी विशेष परिणाम या नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं हैं जो एआई का गलत या अनौचित्यपूर्ण उपयोग करने से हो सकता है।