तुरंत मोबाइल से ब्याज कैसे निकाले?

ब्याज निकाले  फटाफट सिर्फ 5-सेकंड में … तुरंत

 

दैनिक जीवन में हमें बहुत बार हिसाब किताब करते समय ब्याज निकालने की जरूरत पड़ती है आज के इस आर्टिकल में हम लोग ब्याज निकालने की ऐसी विधि सीखने वाले हैं जिस मात्रा चार से पांच सेकंड में आप आसानी से ब्याज निकाल सकते हैंI

 

लेकिन इससे पहले हमें कुछ जानकारियां जरूर पता होनी चाहिए जैसे की कितना धन लिया या दिया गया है कितने समय के लिए लिया और दिया गया है ब्याज की दर कितने परसेंट मासिक हैI

 

इस टॉपिक को अच्छे ढंग से समझने के लिए हम दो-तीन प्रश्न ले लेते हैं उदाहरण के तौर पर और फिर हम इसे कैलकुलेटर से हल करके सॉल्व करेंगे तू प्रश्न इस प्रकार हैI

 

₹12000 का 3% मासिक दर से 3 महीने का ब्याज कितना होगा?

 

तो यहां पर सबसे पहले हम कैलकुलेटर में 12000 जो हमारा पैसा है वह इंटर करेंगे यानी की अमाउंट इसे इंटर करने के बाद हम गुना का चिन्ह (×) लगाएंगे इसके बाद जितना परसेंट के हिसाब से पैसा दिया गया है वह परसेंट टाइप करेंगे मतलब की 3 इसके बाद फिर से गुड़ा का चिन्ह (×) लगाएंगे और उसके बाद समय 3 महीने है तो हम 3 टाइप करेंगे अब इसके बाद हम भाग का चिन्ह (÷) लगाएंगे और सबसे आखरी में 100 टाइप करेंगे

 

जैसे ही हम इतना टाइप करेंगे और बराबर का चिन्ह (=) लगाएंगे जितना कैलकुलेटर पर आ रहा होगा वह ब्याज होगा 

 

ब्याज 

12000 × 3 × 3 ÷ 100

 = 1080₹

 

अब आप सोच रहे होंगे कि आगे की जो तीनों चीज हैं जैसे की 123 परसेंट और 3 महीना यह तो सवाल में दिया गया था तो हमने इसको इंटर किया लेकिन यहां लास्ट में भाग का चिन्ह लगाकर 100 क्यों इंटर किया गया है तो इसका जवाब जानने के लिए हमें जूनियर हाई स्कूल की कक्षा में चलना पड़ेगा जब अपने साधारण ब्याज का फार्मूला पढ़ा था और वह फार्मूला इस प्रकार था

 

साधारण ब्याज = मूलधन ×  दर ×  समय

                            ___________________

                                             100

 

तो इस फार्मूले में मूलधन दर समय के अलावा जो बटा में 100 लगा है उसी के वजह से भाग का चिन्ह लगाकर 100 लगाया गया है क्योंकि बटा का मतलब भाग होता है और इसके लिए भाग के चिन्ह का प्रयोग करते हैं।

 

आई दोस्तों एक और क्वेश्चन हल कर लेते हैं जिससे आपका कॉन्सेप्ट और क्लियर हो जाएगा चलिए हम ऊपर वाले क्वेश्चन में ही समय बढ़कर डेढ़ साल कर दे रहे हैं या नहीं की 18 महीने तब देखते हैं कि ब्याज कितना आता है तो क्वेश्चन इस प्रकार से है

 

₹12000 का 3% मासिक दर से डेढ़ साल यानी की 18 महीने का ब्याज कितना होगा?

 

अब यहां पर आप देख सकते हैं कि हमारा मूलधन ₹12000 ही है ब्याज की दर 3% मासिक है लेकिन समय डेढ़ साल है तो यहां पर इस सूत्र को लगाते समय एक चीज का ध्यान रखना पड़ेगा की ब्याज की दर जिस हिसाब से होगा उसी हिसाब से समय भी होना चाहिए जैसे कि यहां पर मासिक ब्याज की दर दी गई है तो हम समय को भी महीने में बदल करके तब एंट्री करेंगे तभी आंसर आ सकेगा नहीं तो नहीं आ पाएगा

 

अब इस क्वेश्चन को हल करने के लिए जैसे हम लोगों ने पिछले क्वेश्चन को हल किया था वैसे इसमें फिर से एंट्री करना होगा बस यहां ध्यान यह रखना होगा कि समय को टाइप करते समय हम 18 टाइप करेंगे क्योंकि डेढ़ साल में 18 महीने होते हैं और कैलकुलेटर एंट्री इस प्रकार होगी

 

ब्याज 

12000 × 3 × 18 ÷ 100

 = 6480₹

 

इस तरह से अगर हम देखें तो कल ब्याज 6480 रुपए आ रहा है

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)