Sone ka dam kaise nikale 2025

Sone ka dam kaise nikale 

सोने का दाम कैसे निकाले 

 

जब कभी भी आपको सोना खरीदना हो तो एक काम जो आपको सबसे पहले करना है वह यह है कि आपको सोने का दाम पता करना है अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं 

तो आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं और अगर आप छोटे शहरों में रहते हैं तो आप मोबाइल मैं गूगल मैप पर जाकर दुकानों का नंबर निकाल करके अपने आसपास के तीन-चार दुकानों से फोन करके उस दिन का रेट पता कर ले जब आप सोना लेने जा रहे हैं 

क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि जब हमें कोई डिजाइन पसंद आ जाती है तो दुकानदार उसका दाम बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं क्योंकि वह समझ जाते हैं कि इनको तो यही लेना ही है

और जो एक दूसरा फैक्टर है वह यह है कि मोबाइल में मैगजीन में न्यूज़पेपर में हमें 24 कैरेट का दाम बताया जाता है जबकि जो सोने के गने हैं वह कभी 24 कैरेट में नहीं बनते हैं 

वह हमेशा उससे कम कैरेट के मतलब की 18 कैरेट में 22 कैरेट में 14 कैरेट में बनते हैं जिसमें की सबसे ज्यादा 18 कैरेट प्रचलन में है अब इसको भी आई समझ लेते हैं मान लेते हैं कि 100 ग्राम सोना है और हमें 18 कैरेट का सोना तैयार करना है गहने बनाने के लिए 

तो इसकी शुद्धता 75 परसेंट होती है तो 75 ग्राम सोना तो रहने देंगे उसमें से 25 ग्राम शुद्ध सोना निकालकर उसके जगह पर जिंक सिल्वर और तांबे का मिश्रण उसमें मिलाया जाता है 

 तो इस तरह से हमारा उसमें शुद्ध भाग 75 ग्राम हुआ और 25 ग्राम मिक्स किया गया तो इस तरह से यह 18 कैरेट का सोना तैयार हो गया इसी से गहने बनाए जाते हैंI

जब भी सोनार हमें भाव बताते हैं तो उनका भाव हमेशा 24 कैरेट के भाव से कम होता है क्योंकि उसमें मिक्सिंग की जाती है 18 कैरेट या 22 कैरेट बनाने के लिए

तो इस प्रकार जबकि हमने रेट पता कर लिया है तो अब हम सोना खरीदने वाले हैं दुकान पर जा चुके हैं तो अब हमें दुकानदार से कौन-कौन सी जानकारी लेनी चाहिए आई उसके बारे में बात कर लेते हैं…

 

  • ज्वेलरी की बिल (   jewelery  Bill )
  • सोने की शुद्धता ( Purity of Gold )
  • मेकिंग चार्ज    ( Making Charges)
  • जीएसटी        ( GST )  
  • रिटर्निंग डिडक्शन या सेलिंग रिटर्न ( Returning Deduction or Selling Return )

 

तो जब भी आप सोने की खरीदारी करें तो अपने ज्वेलर्स से सोने का बिल जरूर लें बिल लेने के बाद उसमें आप सोने की शुद्धता जरूर चेक करें और उसको बिल में जरूर मेंशन करवा दें कि आपका जो सोना है वह 22 कैरेट में है की 18 कैरेट का है कि 14 कैरेट का है 

यहां एक बात ध्यान देने की है और यहीं पर सोनार ठगी कर सकते हैं कि वह आपको 18 कैरेट का माल 22 कैरेट के भाव में बेच सकते हैं जिससे उनको अच्छा मुनाफा होता है या फिर आपको 18 कैरेट का बोलकर 14 कैरेट का सोने दे दें

 तो आजकल जगह-जगह पर टच सेंटर है जहां की सोने को टंच किया जाता है मतलब की सोने के शुद्धता की जांच की जाती है कि वह 18 कैरेट का है कि 14 कैरेट का

तू सुनार की ठगी से बचने के लिए आप उनको बोल सकते हैं कि आप इसमें सही-सही सोने की प्योरिटी यानी कि काह जरूर लिखें अपने बिल में क्योंकि मैं यहां आपके यहां सोना लेने के बाद मैं इसको टंच करवाने जाऊंगा या जाऊंगी

इसके बाद दूसरे नंबर पर जो आपको कंफर्म करना है वह मेकिंग चार्ज के बारे में कंफर्म करना है क्योंकि इसका कोई फिक्स मानक नहीं है नॉर्मली 6 परसेंट से लेकर 12% तक यह होता है लेकिन कुछ कुछ सोनार 10 से 20% भी ले सकते हैं 

और यह डिजाइन पर भी निर्भर करता है अगर सिंपल डिजाइन है तो उसके उसको बनवाने में कम मेहनत लगती है उसकी मजदूरी कम लगती है जो लगभग 6 से 8% होता है लेकिन अगर डिजाइन में बहुत ही ज्यादा वर्क है

 तो डिजाइनिंग को बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत लगती है और यह 8% से 12% लगता है अगर कोई सोनार 20% 25% 30% तक मेकिंग चार्ज लेता है तो उसे सीधे तौर पर मुनाफा होता है और यह उसके फायदे में जुड़ जाता है

अब बात कर लेते हैं टैक्स की जो सोने पर लगती है मतलब कि जीएसटी तो जीएसटी सोने के गहनों में दो प्रकार की लगती है एक तो गहना बनाने में जितना सोना लगा है यानी जो गोल्ड की प्राइस है उस पर नॉर्मली 3% जीएसटी लगती है और दूसरा मेकिंग चार्ज पर जीएसटी नॉर्मली 5% लगता है

 लेकिन अगर कोई सोनार इससे ज्यादा पर्सेंट टैक्स के नाम पर लेता है तो यह भी उसके सीधे मुनाफे में जुड़ जाता है जैसे कि गोल्ड पर 5% और मेकिंग चार्ज पर 8% इसी तरह से और भी अगर कहता है तो यह उसके फायदे में सीधे तौर पर जुड़ जाता है

 

बोनस टिप: साथियों यहां पर मैं आपको एक बोनस टिप्स भी अपनी तरफ से देना चाहता हूं एक और चीज जो आपको सोना लेते समय देखना है वह है बिस हॉलमार्क (BIS Hallmark)

 

BIS का फुल फॉर्म है- Bureau of Indian Standards 

 

इसे हिंदी में भारतीय मानक ब्यूरो कहते हैं इसका सांकेतिक चित्र नीचे दिया गया है

 

 

अगर सोने पर यह मार्क लगा हुआ है तो समझिए कि सोना सरकार द्वारा प्रमाणित है

 

बहुत से लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि सोनार ने हमें 18 कैरेट का सोना देकर हमसे 22 कैरेट का रेट ले लिया या फिर सोनार ने हमसे ज्यादा मेकिंग चार्ज ले लिया या मुझसे ज्यादा टैक्स वसूल कर लिया 

तो अगर आपको इनसे संबंधित कोई भी शिकायत है तो आप अपने शिकायत ऑनलाइन BIS की वेबसाइट पर जाकर वहां पर भी दर्ज कर सकते हैं या फिर हर जिले में उपभोक्ता फोरम होते हैं या जनपद उपभोक्ता फोरम न्यायालय होते हैं

आपने कहीं से कुछ भी खरीदा है अगर आपको लगता है कि आपके साथ धोखा किया गया है और कस्टमर के हितों का तौहीन किया गया है या फिर उपभोक्ता के हीतो के साथ छल किया गया है तो आप उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकते हैं

और ऐसे मामलों में ग्राहकों को फायदे होते हैं क्योंकि अक्सर न्यायालय फैसला उपभोक्ताओं के हितों में सुनते हैं और संबंधित सेवा प्रदाता या बेचने वाले विक्रेता को ही पेनल्टी देना होता है

 

अक्सर अपने अखबारों में न्यूज़ में सुना होगा कि अमेरिका की अदालत ने फेसबुक पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया तो वहां पर जो उपभोक्ता है यानी कि कस्टमर है उसने शिकायत दर्ज कराई होती है

वहां पर जो कस्टमर है वह जागरुक है और अपने अधिकार और कर्तव्यों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं इसीलिए वह अप्लाई कर पाते हैं 

हमारे यहां भारत में अगर देखा जाए तो हर एक विभाग के संबंधित कार्यालय तो हैं लेकिन वह या तो बंद पड़े हैं या उनके दफ्तर धूल खा रहे हैं

फिलहाल आगे बढ़ते हैं अब सोने की शुद्धता के बारे में जान लेते हैं यहां नीचे सोने के कैरेट और उनमें सोने की शुद्धता का प्रतिशत दिया जा रहा है

 

24k = 99.9%

 

22k = 91.6%

 

18k = 75%

 

14k = 58.5%

 

12k = 50% 

 

यहां जो प्रतिशत दिया गया है वह शुद्ध सोने का प्रतिशत दिया गया है जैसे कि अगर हम 18 कैरेट वाला सोना लेते हैं तो उसमें 75% शुद्ध सोना है और बाकी 25 परसेंट में अशुद्धियां मिलाई गई होती हैं जिसमें की सिल्वर जिंक और कॉपर जैसी धातुएं मिक्स की जाती हैं

 

यहां हम सिर्फ सोने का प्राइस कैलकुलेट करके बता रहे हैं कि सोनार को कैसे फायदा हो जाता है मान लेते हैं कि कोई गरीब बूढी महिला ज्वेलर के यहां के सोने की अंगूठी बनवाने जाती है

और ज्वेलर उससे 22 कैरेट सोने की जगह 12 कैरेट का सोने देता है जिसमें 50 ही परसेंट सिर्फ शुद्ध सोना होता है बाकी अशुद्धियां मिली होती हैं

 तो इस तरह वह 91.6% की जगह मात्र 50% ही सोना दे रहा है यहां आप देख सकते हैं कि उसे 41.6 पर्सेंट शुद्ध सोने का सीधा लाभ हो रहा है अभी मेकिंग चार्ज और जीएसटी बाकी है

 

यहां ज्वेलर्स यह कह सकते हैं की अशुद्धियों की भी तो कुछ कीमत होगी ठीक है मैं मानता हूं की अशुद्धियों की कुछ कीमत जरूर होगी परंतु फिर भी क्या उसको 41.6 परसेंट सोने के बराबर किया जाएगा या यह 50% शुद्ध से सोने के रेट में थोड़ा बहुत और प्लस कर दिया जाएगा

 

मां के चलते हैं कि सोने का 24 कैरेट का रेट 80000 भाव चल रहा है 10 ग्राम का सोने का गहना बनवाया गया तो उसमें शुद्ध सोने की कीमत सिर्फ 40000 ही होगी

 

यहां मैं एक बात जरुर कहना चाहूंगा कि जो भी ज्वेलर्स है उन्हें भी प्रॉफिट लेने का हक है क्योंकि उनके व्यवसाय में बहुत ही हैवी इन्वेस्टमेंट लगता है बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है और कभी-कभी तो उन्हें बहुत रिक्स उठना पड़ता है

 

जैसे कि बदमाशों द्वारा रास्ते में सोना छीन लेना, दुकानों में लूट, इत्यादि और पूंजी लगाने वाला मुनाफा लेने का अधिकारी है लेकिन मेरा तात्पर्य सिर्फ इतना है कि यह मुनाफा या फायदा उचित होना चाहिए अनुचित नहीं

 

खरीदी गई ज्वेलरी में कौन-कौन सी चीज होनी चाहिए

 

  • BIS Hallmark 
  • Purity of Gold (22k, 18k, 14k…)
  • Year of Manufacturing 
  • Jewelers Unique Identification Number 

 

जो भी ज्वेलरी आप खरीद रहे हैं उसे पर ऊपर दिए गए यह चार चीज जरूर अंकित होनी चाहिए जिसमें से पहले है बिस हॉलमार्क यह एक विशेष पहचान चिन्ह होता है भारतीय मानक ब्यूरो का और यह जूलरी पर जरूर होना चाहिए 

 

इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है गोल्ड की शुद्धता सोने की शुद्धता जिस्म की सोने पर लिखा होता है कि वह कितने कैरेट में बना है 22 कैरेट में बना है कि 18 कैरेट में बना है कि 14 कैरेट में बना है इसका चिन्ह होने पर बना होना चाहिए

 

तीसरे नंबर पर आता है एयर ऑफ मैन्युफैक्चरिंग यानी की जिस साल में वह ज्वेलरी तैयार की गई है बनाई गई है उसका वर्ष जैसे की 2024 2025

 

और चौथे नंबर पर आता है जिस भी ज्वैलर से आप ज्वेलरी खरीद रहे हैं उसे ज्वेलरी पर उनके प्रोडक्ट पर उनकी दुकान का विशेष पहचान चिन्ह जरूर होना चाहिए जिससे कि वापस करते समय वह यह ना कह सके कि यह मेरे यहां का नहीं है

 

तो काफी सारी जानकारियां आप ऊपर पा चुके होंगे अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आप इस उदाहरण को जरूर देखें जिसमें कि हम एक उदाहरण लेकर सोने का दाम कैलकुलेट करेंगे

 

मान लेते हैं कि 24 कैरेट गोल्ड ₹80000 का 10 ग्राम है इससे हमें 18 कैरेट(75%) में ज्वेलरी बनानी है तब इसमें शुद्ध सोने का दाम 80000 का 75% होगा जो की 60000 आएगा

 

   80000 का 75%

= 80000 × 75 ÷ 100

= 60000₹

 

अब इसमें 25 परसेंट अशुद्धियां ( जिंक सिल्वर और कॉपर ) भी है तो उनका भी हम उदाहरण के तौर पर ₹4000 और मान ले रहे हैं तो यहां पर कुल मिलाकर जो सोने का भाव बना 64000 प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट का रेट हुआ

 

सोने का दम निकलने के लिए हमें कुल तीन चीजों को ऐड करना है

 

  • ज्वेलरी में लगे सोने का दाम
  • मेकिंग चार्ज
  • जीएसटी

 

मान लेते हैं की ज्वेलरी का वजन 5.4 ग्राम है जो 18 कैरेट में बनी है तो सबसे पहले ज्वेलरी में लगे सोने का दम निकलती हैं तब 18 कैरेट में सोने का भाव क्या है लिए नीचे देखते हैं

 

64000 = 10 ग्राम

6400   =  1  ग्राम

 

यहां एक ग्राम का दाम 6400 आ रहा है तब 5.4 ग्राम का दम निकलने के लिए हमें 5.4 में 6400 गुड़ा करना पड़ेगा

 

Gold Price-

5.4 × 6400 = 34560

 

इस तरह से 34560 रुपए आ गए सोने का दाम अब हम इसका तीन पर्सेंट जीएसटी निकाल लेते हैं

 

तो इस सोने का जीएसटी 34560 का 3%

 

  Gold GST-

  34560 का 3%

=34560 × 3 ÷ 100 = 1036.8

 

इस तरह से 1036 रुपए 80 पैसे गोल्ड प्राइस की जीएसटी हो गई

 

अब हम मेकिंग चार्ज की कैलकुलेशन कर लेते हैं जो की गोल्ड प्राइस का 10% ले लेते हैं तब

 

Making Charges ( 10% )

 

  34560 का 10%

=34560  ×  10  ÷  100 = 3456

 

इस तरह से 3456 मेकिंग चार्ज के हो गए अब मेकिंग चार्ज पर जीएसटी (5%) का कैलकुलेशन करते हैं

 

Making Charges GST

 

  3456 का 5%

=3456  ×  5  ÷  100 = 172.8

 

इस तरह से 172 रुपए 80 पैसे मेकिंग चार्ज पर जीएसटी हो गए अब हमारे सभी चार्ज निकल चुके हैं अब हम सबको ऐड करेंगे मतलब की जोड़ देंगे

 

Gold price calculation:

 

=Gold price + Gold price GST + Making Charges  + Making Charges GST 

 

= 34560  +  1036.8  +  3456  +  172.8

 

= 39225.6 ₹

 

इस तरह से दोस्तों जो हमारी ज्वेलरी है वह 39225 रुपए 60 पैसे की पड़ेगी

 

अब लिए दोस्तों यही ज्वेलरी जब हम वापस से सुंदर के पास ज्वैलर के पास बचने के लिए जाते हैं 

 

तो वापस वह इसे कैसे लेता है तो वापस करने पर सबसे पहले तो वह जो भी उसमें नाग है वह नाग को वह निकाल लेता है कहता है इसके तो कुछ नहीं मिलते हैं 

 

इससे यह तो हल्का होता है यह तो खराब है रिटर्न में इसको नहीं लिया जाता है वह नाग को जो है वह निकाल लेगा इसके बाद वह सिर्फ और सिर्फ जो गोल्ड रेट है उसे रेट को ही वह वापस करेगा

 वह ना तो मेकिंग चार्ज वापस करेगा ना ही जीएसटी क्योंकि मेकिंग चार्ज और जीएसटी की वापसी नहीं होती है तो वह उसे सीधा-सीधा प्रॉफिट हो जाता है

कहीं-कहीं कुछ ज्वैलर तो कुछ परसेंट का डिडक्शन भी कर देते हैं जैसे कि यहां पर कस्टमर को 34560 रुपए मिलना चाहिए

 

लेकिन कभी-कभी कुछ ज्वेलर्स इस मूल पेज में भी पैसे काट लेते हैं और वह सिर्फ इसका 75 परसेंट ही मानते हैं 25 परसेंट कटौती कर देते हैं मतलब कि वह कस्टमर को अगर 25 परसेंट काट कर देंगे तो

SR ( Sales Return) Value

 

   34560 का 75%

= 34560  ×  75  ÷  100

= 25920 ₹

 

तो देखा दोस्तों 34560 – 25920 = 8940 ₹ 25 परसेंट कटौती के नाम पर कम हो गए इसके पीछे कारण यह बताया जाता है कि सोना आपका पहनते पहनते अब खराब हो चुका है अब इसमें वह क्वालिटी नहीं रही है और आपका कुछ सोना घिसने  की वजह से कम हो गया है

 

इस तरह से दोस्तों यहां पर भी उनका बेनिफिट हो जाता है इसके अलावा उनका प्रयास यह रहता है कि जब आप इसे वापस बेच रहे हैं तब इसके बदले दूसरी ज्वेलरी जरूर खरीदें जिससे एक बार फिर वह अपना प्रॉफिट बढ़ा लेते हैं

 

PS.

 

दोस्तों यहां पर आपको मैं अपना निजी सलाह देना चाहूंगा अगर आप गोल्ड में इन्वेस्ट कर रहे हैं या सोना खरीद रहे हैं या फिर अपनी किसी फैमिली मेंबर को गिफ्ट कर रहे हैं तू सोने के गने ना बना करके आप 24 केरट शुद्ध सोना खरीद ले जिसकी की सोने की बिस्किट आती है 

 

आप वह ले लेंगे तो आपका हर समय कोई घाटा नहीं होगा जब भी आप उसको सेल करेंगे आपको प्रॉफिट ही प्रॉफिट होगा क्योंकि उसमें ना कोई मेकिंग चार्ज लगेगा ना ही अन्य कोई मिलावट आपका सोना हमेशा खड़ा रहेगा उसमें कोई भी अशुद्धि नहीं होगी और जैसे-जैसे सोने की कीमतें बढ़ेगी

 

 आपका जो रखा हुआ धन है वह घटना के बजाय बढ़ेगा जबकि अगर आप सोना के गने बनवा लेते हैं तो वह एक न एक दिन आपको घाटा ही देता है और कहा भी गया है कि चाहे कुछ भी कर लो ले देकर सब सुंदर का ही हो जाता है

 

दोस्तों आपको आज का यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में लिखना ना भूले हालांकि मैं सभी चीजों को कवर करने की कोशिश किया है लेकिन फिर भी मुझे कुछ छूट गया हो तो आप कमेंट करके जरूर बताइएगा

 

अगर आप यह जानकारी वीडियो फॉर्मेट में चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल उम्मीदों का प्रभात से जुड़ सकते हैं आपको यही सेम टू से जानकारी वीडियो फॉर्मेट में मिल जाएगी तो चलते हैं मिलते मिलेंगे फिर किसी शानदार ब्लॉग में…

 

जय हिंद

 

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)